रांची (RANCHI) : इस बार का लोकसभा चुनाव 2024 कई माइनों में अलग है. देशभर में हो रहे चुनाव में ज्यादातर राज्यों में इंडिया गठबंधन और एनडीए के बीच हो रही है. वहीं कुछ पार्टियां इन दोनों गठबंधन से अलग होकर चुनाव लड़ रही है. कौन किस पर भारी पड़ेगा और किसकी जीत और हार होगी ये तो चुनाव परिणाम के बाद ही पता चलेगा. लेकिन झारखंड में मुख्य मुकाबला दो गठबंधन इंडिया और एनडीए के बीच होगा. जिसका मैदान तैयार हो गया है. इस मैदान में भीषण गर्मी के बावजूद विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशी खूब पसीना बहा रहे हैं. डोर-टू डोर कैंपेन के साथ जनसभा कर उम्मीदवार मतदाताओं को रिझाने में लगे हुए हैं.
झारखंड में बिछ गई सियासी बिसात
झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर इंडिया और एनडीए ने अपने-अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है. दोनों ही गठबंधनों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देने के लिए सियासी बिसात बिछा दी है और तैयारियां भी तेज कर दी है. मतदाताओं को अपने पाले में करने के लिए तरह-तरह के शब्द बाण छोड़े जा रहे हैं. बता दें कि झारखंड में लोकसभा चुनाव के लिए चौथे चरण 13 मई से मतदान होना है, जो एक जून तक चलेगा.
कौन कितने सीटों पर लड़ रहे चुनाव
झारखंड में अगर एनडीए की बात करें तो यहां पिछले चुनाव के फॉर्मुले की तरह ही इस बार भी चुनाव लड़ रही है. बीजेपी ने 13 सीटों पर प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है, जबकि आजसू एक सीट गिरिडीह से कैंडिडेट दिया है. वहीं इंडिया गठबंधन की बात करें तो इसमें चार राजनीतिक पार्टियां शामिल हैं, जिसमें कांग्रेस, झामुमो, राजद और सीपीआई माले है. सीट शेयरिंग के तहत कांग्रेस सात सीट, झामुमो पांच सीट, राजद एक सीट और सीपीआई माले एक सीट प्रत्याशी उतारे हैं. वहीं लेफ्ट की दो अन्य पार्टियों सीपीआई और सीपीएम को गठबंधन में जगह नहीं मिलने की वजह से कुछ स्थानों पर दोनों दलों ने अपने-अपने प्रत्याशी भी उतारे हैं. झारखंड में जो अभी स्थितियां बन रही है उसमें कांटे की टक्कर इंडिया और एनडीए के बीच होता दिख रहा है.
इन सीटों पर बिगड़ेगा सियासी समीकरण
राज्य के दो सीट ऐसी है, जहां आने वाले चुनाव में सियासी समीकरण बिगड़ सकता है. एक लोहरदगा और दूसरा राजमहल है. इन दोनों सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबले का आसार दिख रहा है. लोहरदगा सीट से झामुमो के बिशुनपुर विधायक चमरा लिंडा ने बगावत कर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया है. इस सीट से बीजेपी के समीर उरांव और कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत मैदान में हैं. वहीं राजमहल से झामुमो के बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने चुनाव लड़ने का एलान किया है. यहां से झामुमो के विजय हांसदा और बीजेपी के ताला मरांडी चुनाव में ताल ठोक रहे हैं. राजमहल सीट से विजय हांसदा दो बार सांसद रहे हैं. वे तीसरी बार जीत की हैट्रिक लगाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिये हैं. लोहरदगा से चमरा लिंडा और राजमहल से लोबिन हेंब्रम के आने से मुकाबला रोचक हो गया है.