रांची(RANCHI): झारखंड में टिकट बटवारे के साथ कई पार्टी में भगदड़ मचने की संभावना है. नेता इधर से उधर भागते दिखेंगे. जैसे ही पार्टी की ओर से टिकट की घोषणा होगी उसके बाद कई नेता पार्टी को अलविदा बोल कर नई पारी की शुरुआत करते दिखेंगे. इसमें आजसू को भी एक बड़ा झटका लगने वाला है. आजसू पार्टी में बड़े पद पर रहते हुए टिकट मिलने की संभावना कम है. जिसे देखते हुए नेता अभी से ही दूसरे पार्टी से तालमेल बनाने में जुटे है. रांची से दिल्ली और अन्य जगह की दौड़ लगा रहे है.
दरअसल झारखंड में आजसू और भाजपा के बीच सीट बटवारे का ताल मेल बन चुका है. लेकिन कई सीट इस बार आजसू के खाते में नहीं जाने वाली है. जिसकी भनक भी दावेदारों को लग गई है. टिकट कटता देख नेताओं में बेचैनी भी बढ़ गई है. इस बेचैनी का इलाज खोजने में जुटे है. सूत्रों की माने तो आने वाले 10 दिनों में आजसू को झटका देकर नए बैनर और झंडे पर चुनावी अखाड़े में दिख सकते है.
बता दे कि झारखंड में आजसू भाजपा गठबंधन में है. सभी सीट पर सहमति बन गई है. लेकिन कई ऐसी सीट है जिसे भाजपा ने आजसू को देने से इनकार कर दिया है. अब उन सीट पर भाजपा का उम्मीदवार मैदान में होगा.ऐसे में वैसे नेता जो लंबे समय से टिकट की उम्मीद लेकर फील्ड में मेहनत कर रहे थे. उनमें निराशा है और यह निराशा पार्टी से अलग हो कर दूर करने की तैयारी में है. हालांकि अभी आजसू के कुछ नेता सीट शेयरिंग पर बोलने से परहेज कर रहे है.