धनबाद(DHANBAD): धनबाद स्टेशन रोड पर शनिवार को खूब हंगामा हुआ. आरपीएफ और जिला पुलिस स्टेशन से बाहर निकलने वाली सड़क की दोनों तरफ अतिक्रमण हटाने पहुंची थी. पुलिस दल अतिक्रमण हटा लेने की अपील करता जा रहा था और अतिक्रमण को हटाते जा रहा था. बहुत दिनों से इसकी मांग की जा रही थी. स्टेशन रोड के दोनों ओर अतिक्रमण कर सड़क संकरी कर दी गई है. दोनों ओर दुकानें लगती है और बीच में ऑटो वाले वाहन लगा देते हैं, फिर तो पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है.
दुकानदार कर रहे है विरोध
हालांकि अतिक्रमण अभियान शुरू करने के पहले और बाद में भी पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. दुकानदारों ने भी इसका विरोध किया. सड़क पर बैठ गए, धमकाने लगे कि अगर अतिक्रमण हटा तो आत्मदाह कर लेंगे. पुलिस ने समझाया-बुझाया और अतिक्रमण हटाने का काम अभी चल ही रहा है. कोयलांचल में सड़कों से अतिक्रमण हटता है लेकिन 24 घंटे के भीतर फिर कर लिया जाता है. वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन नतीजा है कि ट्रैफिक जाम की समस्या यहां लाइलाज बीमारी बन गई है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद