धनबाद(DHANBAD): पुलिस भी थी, सुरक्षा के इंतजाम भी थे, फिर भी मंगलवार को धनबाद नगर निगम परिसर में जमकर दबंगई हुई. अखाड़े में तब्दील हो गया था परिसर. मारपीट, धक्का मुक्की , गाली गलौज,टेंडर पेपर छिना- छिनी सब कुछ हुआ और पुलिस के सामने हुआ. दरअसल आज धनबाद नगर निगम में 13 करोड रुपए के टेंडर डाले जा रहे थे. यह टेंडर 56 कार्यों के लिए थे. संभावना पहले से ही थी, कि हंगामा होगा. 36 घंटा पहले से ही टेंडर डालने वालों को रोकने की तैयारी चल रही थी. निगम प्रशासन में भी पुलिस की व्यवस्था कर रखी थी. लेकिन हंगामा रुक नहीं पाया. टेंडर डालने पहुंचे कई लोगों को रोक दिया गया. टेंडर पेपर छीनकर फाड़ दिए जा रहे थे.
हंगामा करने वाले रघुकुल के थे समर्थक
कई बार इसको लेकर हो हल्ला हुआ. एक समय तो पुलिस भी सक्रिय हो गई और सारे लोगों को खदेड़ कर निगम परिसर से बाहर कर दिया. हंगामा करने वाले लोगों के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह सभी रघुकुल के समर्थक थे. निगम में जब भी कोई बड़ा टेंडर डालने का दिन आता है, हंगामा होता है. कुछ दिन पहले तो टेंडर डालने आई बाहर की कंपनी के प्रतिनिधि को किडनैप कर दिनभर गाड़ियों में घुमाया गया और जब टेंडर डालने का समय खत्म हो गया तो उन्हें छोड़ दिया गया. ऐसी शिकायतें बराबर आती रहती है. आज के इस पारदर्शी व्यवस्था में भी टेंडर के लिए निगम में हंगामा की बात समझ में नहीं आ रही है. देखना है निगम मैनेजमेंट आज के टेंडर को रद्द करता है या फिर कोई दूसरा रास्ता ढूंढता है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो