रांची- रांची के चुटिया थाना अंतर्गत रेडिसन ब्लू के सामने स्थित एक्सट्री में बार में जिस प्रकार से हत्या की गई, उससे पहले भी जो हुआ वह भी जानने लायक है. शराब पीने के ख्वाहिशमंद यहां पर इकट्ठा हुए थे. गाना सुनने के विवाद से बढ़ा मामला हत्या तक पहुंच गया. बार के अंदर म्यूजिक और डांस को लेकर ग्राहकों के दो गुटों में जमकर मारपीट मामला सुलझाने के लिए एक्सट्रीम बार के संचालक और बाउ़सरों ने पहले शांतिपूर्ण तरीके से प्रयास शुरू किया. लेकिन नशे में चूर ग्राहकों का व्यवहार कुछ ऐसा हुआ कि बाउंसरों को बल प्रयोग पर उतरना पड़ा. इसके बाद जमकर मारपीट हुई. इसी मारपीट में डीजे संदीप प्रमाणिक की हत्या का आरोपी अभिषेक सिंह भी शामिल था.पहले उसने बाउंसर से मारपीट शुरू की, उसके बाद बाउंसर अपने तेवर में आ गए. फिर उसकी जमकर धुनाई हो गई उसके बाद नशे में चूर अभिषेक सिंह हथियार लेकर आया और डीजे स्टाफ संदीप प्रमाणिक को सीधे गोली मार दी.वीडियो देखकर सारा कुछ समझ में आ सकता है कि इस एक्सट्रीम बार में क्या हो रहा था और पुलिस को जब इसकी सूचना दी गई तो पुलिस ने क्या किया. रांची के कई ऐसे बार में अक्सर शराब परोसने और सेवन करने के दौरान झड़प होती रहती है.