रांची(RANCHI): झारखंड में चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है. चुनाव कराने को चुनाव आयोग पूरी तरह से तैयार है. लेकिन इससे पहले अब झारखंड में सीट शेयरिंग को लेकर एनडीए में चल रही खिच तान खत्म हो गई है. एनडीए गठबंधन में एक साथ JDU,आजसू और लोजपा रामविलस दिखेगी. सभी दल के सीट भी करीब करीब फाइनल हो गए है. दिल्ली में कई राउन्ड की बैठक में अमित शाह ने सभी के साथ तालमेल बना लिया है. विजयादशमी के बाद सीट शेयरिंग की आधिकारिक घोषणा भी कर दी जाएगी.
जिस फॉर्मूले के साथ भाजपा चुनावी अखाड़े में कूदने को तैयार है. इससे बड़ा फायदा भी विधानसभा चुनाव में एनडीए को हो सकता है. राज्य में एससी वोटरों को साधने के लिए चिराग पासवान को साथ रखा है. इसके अलावा दो बड़े कुर्मी नेता भी भाजपा के पक्ष में चुनावी सभा करेंगे. देखे तो झारखंड में आदिवासी के बाद कुर्मी वोटरों की संख्या काफी अधिक है. ऐसे में नीतीश कुमार और सुदेश महतो दोनों एनडीए खेमे में हुंकार भरेंगे. नीतीश कुमार और सुदेश महतो को कुर्मी का बड़ा चेहरा भी माना जाता है. इनकी पकड़ भी कुर्मी वोटरों में अच्छी खासी है.
अब बात सीट शेयरिंग की करें तो सूत्रों की माने तो आजसू नौ सीट पर चुनाव लड़ेगी इसके अलावा JDU दो और लोजपा रामविलास के खाते में एक सीट जाने वाली है. इसपर भाजपा केन्द्रीय नेतृत्व के साथ हुई बैठक में तय हुआ है. अब इसकी घोषणा भी विजयादशमी के बाद कर दी जाएगी. साथ ही सूत्रों के मुताबिक झारखंड में विधानसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की सूची भी भाजपा केन्द्रीय नेतृत्व जारी कर सकता है. पहली सूची में 35 सीट पर नाम सामने आएगा.
इसके बाद दूसरी सूची भी एक सप्ताह के अंदर जारी कर दी जाएगी. दूसरी सूची में कई नाम है जिसपर भाजपा आला कमान मंथन कर रहा है. साथ ही ऐसे प्रत्याशी को खोजने में लगा है जो सीट जीता कर भाजपा की झोली में डाल सके. किसी भी कीमत पर इस बार के चुनाव में कमजोर प्रत्याशी को मौका नहीं देने के मूड में है. हाल के दिनों में रांची में हुई चुनाव समिति की बैठक में भी सभी बिंदुओं पर चर्चा की गई है. साथ ही सभी दावेदारों के प्रोफाइल को खंगाला गया है. इसके अलावा जमीनी हकीकत को भी टटोला गया है. कि नेता जी की पकड़ जमीन पर कितनी है.