टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-जुलाई और अगस्त महीने मे मानसून की मौजूदगी के बावजूद पानी के लिए तरसना पड़ रहा था. लेकिन, सितंबर महीने में तो झमाझम बारिश ने जिंदगी मानो अस्त-व्यस्त कर दी . शनिवार की शाम को बारिश ऐसी शुरु हुई है कि अगले दिन रविवार को भी आसमान में बादलों का डेरा रहा औऱ जमकर बारिश सुबह से ही देखने को मिली. हालांकि, मौसम विभाग की माने तो अभी ऐसी ही बारिश देखने को मिलेगी. 3 अक्टूबर तक यलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. वही, चार से छह अक्टूबर को भी भारी वर्षा की संभावना जताई गई है. वर्षा का असर झारखंड समेत पश्चिम बंगाल और ओड़िशा में भी देखने को मिलेगा.
तापमान में गिरावट की संभावना
अभी जो बारिश का नजारा देखने को मिल रहा. इससे तापमान में भी चार से पांच डिग्री तक गिरावट की संभावना जताई गई है. दरअसल, शनिवार की शाम को ही जैसी बारिश हुई, इससे राजधानी रांची समेत कई इलाकों में झमाझम वर्षा से तापमान तीन डिग्री नीचे चला गया. लोगों को गर्मी से निजात मिली है. वैसे मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट में 30 सितंबर और एक अक्टूबर को राज्य में कई जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गई है.
कई जिलों में जमकर बारिश की संभावना
मौसम विभाग की माने तो बारिश मानसून की विदाई के वक्त ज्यादा होने की संभावना जताई गई है. गढ़वा और पलामू जिले में गर्जन के साथ बारिश का अनुमान जताया गया है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका लगायी गई है चतरा, हजारीबाग और लातेहार जिले में भी गर्जन के साथ वर्षा होने की संभावना है. इसके अलावा संताल परगना क्षेत्र में भी वर्षा होगी. मौसम विभाग ने बाबानगरी देवघर में भी बारिश की संभावना व्यक्त की है. वही, कोडरमा के कई इलाकों में भी हल्के से मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है. अगले दो दिनों में तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस गिरावट की संभावना है.
2 अक्टूबर तक भारी बारिश की संभावना
एक अक्टूबर औऱ दो अक्टूबर को भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इसके बाद तीन अक्टूबर से छह अक्टूबर तक हल्के मध्यम दर्जे की बारिश का पुर्वानुमान लगाया गया है. इसके साथ-साथ वज्रपात भी बारिश के साथ होने का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग ने किसानों को भी अभी खेतों में जाने से मना किया है.