धनबाद(DHANBAD): धनबाद में डेंगू के प्रकोप नहीं है. इसका भ्रम फैलाया जा रहा है. निजी क्लीनिक, नर्सिंग होम और पैथोलॉजी शुरुआती जांच में ही डेंगू के लक्षण बता दे रहे हैं, जो कि पूरी तरह से भ्रामक है. यह कहना है धनबाद के सिविल सर्जन का. सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने शनिवार को कहा कि धनबाद में डेंगू का प्रकोप नहीं है. 3 मरीज मिले थे, जो इलाज के बाद ठीक हो गए.
स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार इलाके में घूम रही
उनका दावा है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार इलाके में घूम रही है. 9664 घरों का सर्वे किया गया है और 45 हज़ार कंटेनर की जांच की गई है. इनमें 1264 कंटेनर में डेंगू के लारवा पाए गए थे, जिसे छिड़काव कर नष्ट कर दिया गया. जांच के दौरान कुल 13 लोगों में बुखार पाया गया. स्वास्थ्य विभाग ने एलाइजा से 32 लोगों की जांच की. इनमें से तीन में डेंगू के लक्षण मिले और तीनों स्वस्थ होकर अपने घर चले गए हैं.
चिकनगुनिया के 3 मरीज मिले
18 लोगों की एलाइजा जांच में चिकनगुनिया के 3 मरीज मिले. सिविल सर्जन का दावा है कि डेंगू से लड़ने के लिए विभाग पूरी तरह से तैयार है. सदर अस्पताल में 20 तथा प्रत्येक प्रखंड में 5-5 बेड तैयार रखे गए हैं. इसलिए, धनबाद के लोग डेंगू से घबराए नहीं, इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराएं, उन्हें हर संभव चिकित्सीय सहायता दी जाएगी.
