दुमका(DUMKA):पर्व त्योहार का समय है और ऐसे समय में छिनतई की घटना में अचानक वृद्धि हो जाती है. दुमका में छिनतई की घटना पर अंकुश लगे इसके लिए पुलिस की तरफ से काफी तैयारी की गई. पूरे शहर में तीसरी आंखों से नजर रखने के बाबजूद कुछ दिन पूर्व धर्म स्थान मंदिर के सामने एक महिला से छिनतई की गई थी. उस घटना का उद्भेदन अभी हुआ भी नहीं कि ताजा मामला हंसडीहा थाना क्षेत्र से सामने आ गया. जहाँ बाइक सवार 2 अपराधियों ने दिन दहाड़े एक दंपत्ति से छिनतई की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनोती दे दिया.
पर्व त्योहार में अचानक छिनतई की घटना में हुई वृद्धि
जानकारी के अनुसार सेवा निवृत्त एएनएम लीना देवी अपने पति राधे श्याम मंडल के साथ रुपया निकासी करने बैंक गयी थी. एसबीआई हंसडीहा शाखा से रुपया निकासी के बाद दंपत्ति ग्रामीण बैंक पहुच कर वहां से भी रुपये की निकासी की. कुल एक लाख 13 हजार 500 रुपये की निकासी कर पति पत्नी अपने घर जा रहे थे. इसी बीच हंसडीहा जैसे व्यस्त चौराहे से करीब 400 मीटर पहले बाइक सवार अपराधियों ने रुपये से भरा बैग छीन कर फरार हो गया.घटना के बाद दंपत्ति हंसडीहा थाना पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गई है.
रिपोर्ट- पंचम झा