दुमका(DUMKA):शारदीय नवरात्र का त्यौहार चल रहा है. झारखंड की उपराजधानी दुमका में हर्षोल्लास पूर्वक दुर्गा पूजा का त्यौहार मनाया जाता है. शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार सम्पन्न हो इसके लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो चुकी है. थाना स्तर से लेकर जिला स्तर तक शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. पूजा पंडाल से लेकर चौक चौराहों पर दंडाधिकारी के साथ सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है. पूरे शहर पर सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है।कंट्रोल रूम को एक्टिव किया गया है.
उपराजधानी मैं दुर्गा पूजा को लेकर मची धूम
शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा सम्पन्न हो इसके लिए नगर थाना परिसर से फ्लैग मार्च निकाला गया. एसडीओ कौशल कुमार के नेतृत्व में निकाले गए फ्लैग मार्च में एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी, मुख्यालय डीएसपी बिजय कुमार सहित काफी संख्या में सुरक्षा कर्मी शरीक हुए. शहर के बिभिन्न मार्गों से गुजरते हुए लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने की अपील की गई.
शांतिपूर्ण वातावरण के लिए प्रशासन की ओर से ये है तैयारी
एसडीओ ने कहा कि प्रशासनिक तैयारियां मुकम्मल है.असामाजिक तत्वों पर प्रसाशन की पैनी नजर है. उपद्रवियों से प्रशासन सख्ती से निपटेगी. उन्होंने कहा कि पूजा के माध्यम से ट्रैफिक में बदलाव किया गया है. कुछ मार्ग पर सिर्फ पैदल ही चलना है जबकि कुछ मार्ग को वन वे बनाया गया है. बड़ी वाहनों के लिए रूट में बदलाव किया गया है. उसका सख्ती से पालन किया जा रहा है. मकसद बस एक ही है कि पूजा पंडाल घूमने वालों को कोई परेशानी ना हो.
अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी का कार्रवाई की जाएगी-डीएसपी
वहीं मुख्यालय डीएसपी बिजय कुमार ने कहा कि पूजा के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. लोगों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने की अपील की गई है. अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी का कार्रवाई की जाएगी.अमूमन दुमका जिला शांत माना जाता है. इस वर्ष प्रशासन विशेष सतर्कता बरत रही है. सरकार के स्तर से भी सतर्कता देखने को मिल रही है. तभी तो सरकार के स्तर से वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति हर जिला में की गयी है.दुमका के लिए यहां के पूर्व डीसी मुकेश कुमार और पूर्व एसपी अम्बर लकड़ा की प्रतिनियुक्ति की गई है. जानकर इसके पीछे दो कारण बता रहे है. एक तो आने वाले समय मे लोक सभा का चुनाव है और दुसरी वजह इजराइल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे युद्ध को बताया जा रहा है. वजह जो भी हो उम्मीद की जानी चाहिए कि पूरे राज्य में सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व सम्पन्न होगी.
रिपोर्ट- पंचम झा