रांची (RANCHI) : झारखंड सरकार की बहुचर्चित मंईयां सम्मान योजना में भारी लापरवाही बरती जा रही है. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि झारखंड के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का कहना है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का ध्यान आकृष्ट कराया है. उन्होंने कहा कि वे पिछले दो दिनों से धनवार विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों से रूबरू हो रहा हूं. इस दौरान धनवार प्रखंड के कोराडीह, जगदीशपुर समेत एक दर्जन से अधिक गांवों से बड़ी संख्या में महिलाओं ने अपनी समस्याएं साझा कीं. अधिकांश महिलाओं ने बताया कि वे लोग अभी भी मंईयां सम्मान योजना के लाभ से वंचित हैं. कई पात्र महिलाओं का फॉर्म नहीं भरा गया है, जिसके कारण उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पाया है. मंईयां योजना के भुगतान में भी काफी लापरवाही बरती जा रही है.
वृद्धा, विधवा पेंशन व राशन वितरण में भी अनियमितता की मिली शिकायतें
बाबूलाल मरांडी ने आगे कहा कि वृद्धा पेंशन और विधवा पेंशन भी कई महीनों से लंबित है. राशन वितरण में भी भारी अनियमितता की शिकायतें मिली हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अनुरोध है कि धनवार विधानसभा क्षेत्र और राज्य के अन्य क्षेत्रों में विशेष शिविर लगाकर मंईयां सम्मान योजना से वंचित सभी महिलाओं का फॉर्म भरवाया जाए और उन्हें समय पर योजना का भुगतान किया जाए. साथ ही लंबित पेंशन और राशन का अद्यतन भुगतान सुनिश्चित किया जाए ताकि महिलाओं को अपनी बुनियादी जरूरतों के लिए परेशान न होना पड़े. इस काम में जहां भी आपको उनका या भाजपा कार्यकर्ताओं का सहयोग चाहिए होगा, हम सभी मौजूद रहेंगे.
पिछले दो दिनों से धनवार विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों से संवाद करने का अवसर मिला।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) December 4, 2024
इस दौरान धनवार प्रखंड के कोड़ाडीह, जगदीशपुर समेत एक दर्जन से भी ज़्यादा अन्य गांवों की अधिसंख्य महिलाओं ने अपनी समस्याओं को साझा किया। अधिकांश महिलाओं…
11 दिसंबर को मंईयां योजना की पांचवी किस्त का होगा भुगतान
आपको बता दें कि मंईयां सम्मान योजना के शुरुआती चरण में सरकार ने घोषणा की थी कि 1 से 15 तारीख के बीच सभी लाभार्थी महिलाओं को योजना की राशि उनके खाते में दे दी जाएगी. इसी आधार पर अब पांचवीं किस्त का इंतजार कर रही महिलाओं को 11 दिसंबर से एक-एक कर राशि मिलनी शुरू हो जाएगी. जिसकी तैयारी विभाग की ओर से कर ली गई है.