गुमला(GUMLA):गुमला जिले के भरनो प्रखंड अंतर्गत करंज गांव में नल जल योजना में गड़बड़ी की खबर मिली है. आपको बताये कि करंज गांव में तीन जगह पर सोलर आधारित जलमिनार बनाया गया है,और पाइपलाइन के माध्यम से घर-घर नल लगाकर पानी की सप्लाई की जा रही है, जिसकी गड़बड़ी की शिकायत ग्रामीणों ने जिला परिषद अध्यक्ष किरणमाला बड़ा से किया. शिकायत मिलने के बाद जिला परिषद अध्यक्ष ने करंज गांव पहुंचकर तीनों जलमिनार निर्माण कार्य की जांच की बात कही.
ग्रामीणों ने नल-जल योजना में गड़बड़ी का लगाया आरोप
वहीं ग्रामीणों की शिकायत के बाद जिप अध्यक्ष किरणमाला बड़ा ने जांच के बाद कहा कि जल नल योजना बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है. जिससे ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल घर-घर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है,ताकि योजना के तहत लोगों को लाभ मिल सके, लेकिन निर्माण कार्य में संवेदक की ओर से लापरवाही और घटिया काम की वजह से लोगों को शुद्ध पानी मिलने में काफी परेशानी हो रही है.
खुलेआम हो रही है योजना राशि की लूट
वही योजना को लेकर ग्रामीणों ने कहा कि योजना के नाम पर सरकारी राशि की लूट की हो रही है. कई बार शिकायत करने के बाद भी प्रशासनिक पदाधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करते है. जिसकी वजह से काम करनेवाले एजेंसी के कर्मियों का मनोबल पूरी तरह बढ़ा हुआ है, लोगो का कहना है कि सरकार की सोच लोगों को सही रूप से योजना का लाभ दिलाना होता है, लेकिन सरकारी बाबू और एजेंसी के लोग राशि की लूट में लगे हुए है.वहीं ग्रामीणों ने कहा कि यह किसी एक स्थान की समस्या नहीं है, बल्कि जिला के विभिन्न इलाकों में जहां घर नल जल योजना पर काम चल रहा है, सभी स्थानों पर गड़बड़ी देखने को मिल रही है. बावजूद इसके प्रशासनिक पदाधिकारी करवाई नहीं करते है.
रिपोर्ट-सुशील कुमार