Tnp desk:-30 सितंबर को ही 2000 रुपए के नोट वापसी की तारीख खत्म हो गयी थी. हालांकि, फिर इसे बढ़ाकर 7 अक्टूबर तक किया गया था. जिसकी अंतिम मियाद भी शनिवार को खत्म हो गयी . लेकिन, आपको जानकर आश्चर्य होगा कि एक हफ्ते में झारखंड के बैंकों में महज दो फीसदी ही 2000 हजार के नोट वापस हो सके हैं. हालांकि, इस दरम्यान में 90 फीसदी नोट की वापसी हो गयी थी. ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसियेशन के पूर्व राष्ट्रीय संयुक्त सचिव डीएन त्रिवेदी की माने तो अभी भी झारखंड के बाजारों में 3,200 करोड़ रुपए मूल्य के दो हजार के नोट हैं.
3200 करोड़ रुपये नहीं हुए वापस
ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोशिएसन के मुताबिक झारखंड में 2000 हजार के नोट के रूप में 40,000 करोड़ रुपये के 2,000 के नोट चलन में थे. शनिवार सात अक्टूबर को दी गई अंतिम तारीख तक कुल 36,800 करोड़ रुपये वापस आ चुके थे. अभी भी 3,200 करोड़ रुपए वापस नहीं हो पाए हैं. नोट बैंक खाते में जमा करने और एक्सचेंज करने के अंतिम दिन तक झारखंड के विभिन्न बैंकों के माध्यम से कुल 92 प्रतिशत नोट की वापसी हुई है.
एक हफ्ते में 2 फीसदी नोट लौटे
RBI ने 30 सितंबर को नोट वापसी की अंतिम तारीख का एलान किया था. हालांकि, फिर इसे बढ़ाकर 7 अक्टूबर तक किया गया. यानि एक हफ्ते का समय दिया गया है. लेकिन, इस अवधि में पूरे राज्य में केवल 2 फीसदी ही 2000 हजार के नोटों की वापसी हुई है. अंतिम दिन छिटपुट रुप से बैंक में नोट एक्सचेंज कराने लोग पहुंचे थे. अब इसके बाद जो कोई भी नोट बदलना चाहते हैं तो उनको नोटों को एक्सचेंज करने के लिए अब आरबीआइ कार्यालय में जाना होगा, जहां पर नोट एक्सचेंज करने की सुविधा है.
अभी भी बदल सकते हैं 2000 के नोट
जो लोग अभी भी 2000 के नोट नहीं बदल सके हैं. उन्हें घबरने औऱ चिंता करने की जारुरत नहीं हैं. बल्कि आरबीआई के सर्कुलर के मुताबिक बचे नोटों को आरबीआई के 19 क्षेत्रीय कार्यालय से जाकर बदल सकते हैं. हालांकि, इस बात का ध्यान रखना होगा कि एक बार में 20 हजार से अधिक के नोट नहीं बदले जा सकेंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2000 के नोट पर कहा है कि ऐसा नहीं है कि 2000 के नोट जमा हो जाने के बाद इनकी वैधता खत्म हो जाएगी. इनकी वैधता बरकरार रहेगी, लेकिन इस दो हजार के नोट का लेन-देन मान्य नहीं होगा.