रांची (RANCHI) : हेमंत मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है. हेमंत कैबिनेट में 11 विधायकों ने शपथ ग्रहण किया. हेमंत 2.0 में युवा विधायकों की संख्या ज्यादा है. इसके साथ ही इस बार क्षेत्र के साथ धर्म-जाति के आधार पर कैबिनेट का विस्तार किया गया है. देखा जाए तो इस बार सबसे ज्यादा संथाल परगना से चार मंत्री (हफिजुल हसन, दीपिका पांडेय सिंह, इरफान अंसारी और संजय प्रसाद यादव) बनाए गए हैं.
दक्षिणी छोटानागपुर, उत्तरी छोटानागपुर, कोल्हान प्रमंडल से दो-दो और पलामू प्रमंडल से एक विधायक को मंत्रिमंडल में जगह मिली है. सरकार ने मंत्रिमंडल में विभिन्न समुदायों को प्रतिनिधित्व देकर सामाजिक-राजनीतिक समीकरणों को संतुलित करने की कोशिश की है. अनुसूचित जनजाति (ST) से चार (दीपक बिरूआ, चमरा लिंडा, रामदास सोरेन और शिल्पी नेहा तिर्की) अनुसूचित जाति (SC) से (रामदास सोरेन) एक, ओबीसी से तीन (संजय प्रसाद यादव, योगेंद्र प्रसाद और सुदिव्य कुमार सोनू, अल्पसंख्यक समुदाय से दो और सवर्ण समुदाय (दीपिका पांडेय सिंह) से एक विधायक को प्रतिनिधित्व दिया गया है. वहीं मंत्रिमंडल में कुछ नए चेहरे को भी शामिल किया गया है. ने चेहरों में राधा कृष्ण किशोर, शिल्पी नेहा तिर्की, सुदिव्य कुमार सोनू, योगेंद्र महतो, चमरा लिंडा, संजय प्रसाद यादव शामिल है.
इसबार हेमंत मंत्रिमंडल में 6.4.1 फ़ॉर्मूले के तहत मंत्रिमंडल का गठन हुआ. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने 11 सदस्यों को मंत्री पद के लिए गोपनीयता की शपथ दिलायी. जिसमें कांग्रेस से चार विधायक दीपिका पांडेय सिंह, शिल्पी नेहा तिर्की, इरफ़ान अंसारी और राधाकृष्ण किशोर ने शपथ ली. झामुमो से 6 विधायक दीपक बिरुआ, रामदास सोरेन, सुदिव्य कुमार सोनू, चमरा लिंडा, योगेंद्र महतो और हाफिजूल हसन और आरजेडी से एक विधायक संजय प्रसाद यादव ने शपथ लिया.
हेमंत सोरेन कैबिनेट में कांग्रेस से 2 महिलाएं
हेमंत सोरेन की कैबिनेट में 2 महिलाओं को भी शामिल किया गया है. दोनों कांग्रेस कोटे से हैं. शिल्पी नेहा तिर्की पहली बार मंत्री बनी हैं. पिछले कैबिनेट विस्तार में दीपिका पांडे सिंह को हेमंत सोरेन की कैबिनेट में जगह मिली थी. उन्हें एक बार फिर मंत्री बनाया गया है.