धनबाद(DHANBAD):बाघमारा के भाजपा विधायक ढुल्लू महतो पर एक बार फिर मंदिर के लिए जमीन लेने के लिए अनावश्यक दबाव बनाने का आरोप लगा है. यह जमीन वह रामराज मंदिर के लिए लेना चाहते हैं.इसके पहले भी कुछ ऐसा ही आरोप लगा था. कांग्रेस नेता अशोक प्रकाश लाल के नेतृत्व में कम से कम 7 ग्रामीण परिवार बुधवार को प्रशासनिक अधिकारियों से न्याय की गुहार की है.
लोगों ने डीसी,एसएसपी और एसडीओ को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है
ग्रामीणों का कहना है कि जमीन को ट्रस्ट को दान देने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. रामराज मंदिर चिटाहीधाम के समीप रहने वाले ग्रामीणों ने विधायक पर शोषण व अत्याचार का आरोप लगाया है. डीसी,एसएसपी और एसडीओ को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों का आरोप है कि उनकी पुश्तैनी जमीन को दान देने के लिए दबाव बनाते हुए उनकी बिजली कटवा दी गई है. मंदिर के बाहर स्थित उनकी दुकान को बांस से घेरकर पर्दा डाल दिया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि इसी दुकान से उनका परिवार चलता है. ग्रामीणों ने पत्र की कॉपी मुख्यमंत्री को भी भेजा है और दुकान चलाने के लिए कदम उठाने की मांग की है. साथी चेतावनी दी गई है कि अगर कार्रवाई नहीं की गई तो सभी पीड़ित परिवार 27 फरवरी से जिला मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठेंगे.
पीड़ित परिवारों का कहना है कि उनके जीवन का दुकान ही सहारा है
इस तरह का विवाद कोई नया नहीं है. इसके पहले भी इस तरह के विवाद हुए थे .रणधीर वर्मा चौक पर एक पीड़ित परिवार ने धरना दिया था. काफी जद्दोजहद के बाद उसे परिवार को दुकान चलाने की अनुमति मिली थी. लेकिन एक बार फिर यह मामला तूल पकड़ रहा है. विधायक आरोपों के घेरे में है. विधायक ढुल्लू महतो ने काफी प्रयास कर रामराज मंदिर का निर्माण कराया है. यहां दर्शकों की भारी भीड़ जुटती है. मंदिर में दर्शन करने वाले लोग दर्शन के बाद वहां बनी दुकानों में चाय नाश्ता करते हैं. इससे कई परिवार जुड़े हुए हैं. लेकिन आरोप है कि विधायक उन्हें जमीन खाली करने के लिए दबाव बनाते हैं. पीड़ित परिवारों का कहना है कि उनके जीवन का दुकान ही सहारा है. दुकान नहीं रहने से उनके समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो जाएगी.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो