धनबाद (DHANBAD) : धनबाद शहर में इलेक्ट्रिक और सीएनजी गाड़ियां चलाने की निगम तैयारी कर रहा है. इधर, निगम के वर्क शॉप से गाड़ियों के पार्ट्स पुर्जे चोरी हो रहे हैं. गाड़ियों की सुरक्षा और रखरखाव भगवान भरोसे है. बर टांड़ बस स्टैंड के पास नगर निगम के वर्कशॉप में तीन गार्डों की तैनाती के बाद भी चोरों ने लगभग 4 महीने में 27 गाड़ियों से बैटरी खोल ली है. पहले एक-एक कर 19 बैटरी की चोरी की गई. उसके बाद एक ही दिन 9 और वाहनों से बैटरी चोरी हो गई. एक साथ बैटरी चोरी होने के बाद निगम की नींद टूटी. अब चोरों के खिलाफ f.i.r. की तैयारी की जा रही है.
परिवहन शाखा को निर्देश
नगर आयुक्त ने परिवहन शाखा को निर्देश दिया है. निगम की सभी गाड़ियां बर टांड़ बस स्टैंड स्थित डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का काम कर रही कंपनी के वर्कशॉप में ही रहती है. निगम अपने वाहनों की सुरक्षा के लिए तीन गार्डों की तैनाती कर रखी है. बावजूद वाहनों से बैटरी की चोरी हो जा रही है. आश्चर्य तो इस बात की है कि कचरा कलेक्शन करने वाली कंपनी की गाड़ियां भी उसी जगह रहती हैं. लेकिन उन गाड़ियों से बैटरी की चोरी नहीं हो रही है. एक-एक कर घटनाएं होती गई और निगम सुस्ती के कारण चोरों का मनोबल बढ़ता गया. अब जब एक बार 9 वाहनों की बैटरी चोरी हुई है तो निगम रेस हुआ है. और f.i.r. करने की तैयारी चल रही है. सवाल उठता है कि वाहनों की खरीद में तो दिलचस्पी दिखाई जाती है. लेकिन उनके रखरखाव पर ध्यान नहीं दिया जाता है. नतीजा है कि वाहनों के कलपुर्जे चोरी कर लिए जा रहे हैं.
रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह, धनबाद