धनबाद(DHANBAD) : कोयलांचल में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है. उन्हें तनिक किसी का भय नहीं रह गया है. ऐसे में प्रश्न उठता है कि क्या कोयलांचल में पुलिस का रसूख खत्म हो गया है. लगातार घटनाएं कर अपराधी पुलिस को ललकार रहे हैं. चुनौती दे रहे हैं लेकिन उनकी ललकार को पुलिस किस वजह से अनसुनी कर रही है. यह एक यक्ष प्रश्न बन गया है. धनबाद के लाल बंगला में मंगलवार की रात लगभग 9 बजे फायरिंग की गई. यह फायरिंग तो हवा में की गई लेकिन उसका मकसद दहशद फैलाना और पुलिस को ललकारना रहा होगा. सोमवार की रात लाल बंगला निवासी शंकर तुरी की खड़ी कार में आकर एक अपराधी किस्म का युवक बैठा था.
कार शंकर तुरी के घर के बाहर खड़ी थी
यह कार शंकर तुरी के घर के बाहर खड़ी थी. कार को शंकर तुरी ने ही अनलॉक किया था. वह घर से निकलकर जाने लगे तो देखा कि कार में एक युवक बैठा है. उन्होंने कड़क आवाज से पूछा, कौन है. जब युवक कुछ नहीं बोला तो फिर गालियां दी. उसके बाद युवक कार से निकला और कहने लगा कि तुम्हारा बाप है. यह कहते हुए युवक कार की गेट खोल कर भागने लगा. इसके पहले उसने हवा में हथियार लहरा कर शंकर तुरी को धमकाने की कोशिश की. हथियार देखकर शकर तुरी पीछे हटने लगे और युवक भी भागने की कोशिश करने लगा. लेकिन भीड़ जुटती देख वह हवा में एक चक्र फायरिंग की. उसके बाद भाग निकला. इस घटना के बाद इलाके में कई तरह की चर्चाएं चलने लगी.
आखिर क्या थी युवक की मंशा
युवक क्यों कार में बैठा था, कार चोरी कर भागने की तो उसकी मंशा नहीं थी अथवा वह शंकर तुरी को धमकाने आया था या पुलिस को चुनौती दे रहा था. घटना के बाद ऐसे बहुत सारे सवाल उठ रहे है. घटना की सूचना पर डीएसपी अमर कुमार पांडे ने स्थल का निरीक्षण किया और कहा कि शंकर तुरी की कार खुली हुई थी और उसी में एक युवक बैठा था. जब उसे ललकारा गया तो वह गाली गलौज की और उसके बाद हवा में फायरिंग की. कोयलांचल में गोली, बंदूक तो खिलौने की तरह इस्तेमाल हो रहा है. जब जहां जिसको इच्छा कर रही है, फायरिंग कर दे रहा है. गोली-बंदूक से खेलने वालों का मनोबल इतना ऊंचा हो गया है कि वह पुलिस से तनिक नहीं डरते. भीड़भाड़ वाले इलाके में भी पहुंच जा रहे हैं और फायरिंग कर दे रहे है.
रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह, धनबाद