गुमला(GUMLA):आजकल के युवा और खासकर कॉलेज स्कूल के बच्चे कूल दिखने के लिए नशे की गंदी आदत के शिकार हो रहे है. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह बच्चों को सही उम्र में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरुकता की कमी है. झारखंड के गुमला जिला में लगातार बढ़ते नशे की कारोबार की घटना को लेकर शिक्षा विभाग के साथ ही साथ पुलिस विभाग के पदाधिकारी भी काफी चिंतित नजर आ रहे हैं.
प्रशासन की कार्रवाई के बाद भी नहीं थम रहा नशे का कारोबार
गुमला में पुलिस विभाग की ओर से लगातार छापेमारी कर नशा के कारोबार करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई तो की जा रही है, लेकिन बावजूद इसके गुमला जिला में नशे का कारोबार नहीं थमता हुआ नजर आ रहा है. खासकर स्कूली बच्चे नशे का सेवन कर अपने भविष्य को अंधेरे दलदल की ओर बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. इस मामले को लेकर पुलिस विभाग के अलग-अलग पदाधिकारी काफी गंभीरता से कार्रवाई करने की बात तो कर ही रहे हैं. वहीं शिक्षा विभाग के पदाधिकारी भी लगातार बच्चों में नशा के सेवन की बढ़ती आदत को लेकर चिंतित नजर हैं.
युवाओं को जागरुक करने में लगा प्रशासन
शिक्षा विभाग के पदाधिकारी ने कहा है कि गुमला जैसे आदिवासी बहुल इलाके में जिस तरह से बच्चों में नशे का आदत बनता जा रहा है. वह निश्चित रूप से काफी चिंता का विषय है और इसको लेकर लगातार विभाग की ओर से कार्रवाई भी की जा रही है. बच्चों को जागरुक भी किया जा रहा है कि नशे के सेवन से उनका भविष्य बर्बाद हो सकता है. इस तरह के अभियान को लगातार तेज किया जाएगा. साथ ही पुलिस के सहयोग को लेकर नशा का कारोबार करनेवालों को खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी, ताकि बच्चों को नशा का पदार्थ बाजार में आसानी से ना मिल सके.
रिपोर्ट-सुशील कुमार