जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर में बाढ़ के पूर्व तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू हो चुकी है, जहां स्वर्णरेखा परियोजना की ओर से स्वर्णरेखा और खरकई नदियों के कटाव क्षेत्रों को बांधने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. वहीं कटाव क्षेत्र के बड़े-बड़े पत्थरों से तार के जाली के सहारे बांधा जा रहा है. ताकि नदी का कटाव को रोका जा सके ताकी बाढ़ के समय आम लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो. विभाग की ओर से करोड़ों की लागत से नदी का कटाव को रोकने का प्रयास किया जा रहा है.
नदी के कटाव को बांधने का काम शुरू
बागबेड़ा, कदमा, मानगो, भुइयांडीह, बहरागोड़ा, घाटशिला क्षेत्रों में करोड़ों की लागत से नदी के कटाव को बांधने का काम किया जा रहा है, अधिकारी की माने तो बाढ़ के समय नदियों का जलस्तर बढ़ने से पानी शहरी क्षेत्रों और ग्रामीण क्षेत्रों में काफी तबाही लाता था. ग्रामीण क्षेत्रों में तो पानी खेतों में चला जाता है, जिससे क्षेत्र में लगी फसलों को भी नुकसान होता है. इन सभी बातों को ध्यान में रखेत हुए नदियों के कटाव क्षेत्र को बांधने का काम शुरू किया गया है.
वहीं स्वर्णरेखा परियोजना के चीफ इंजीनियर अशोक कुमार ने बताया कि इस कार्य के पूरा होने पर शहरी क्षेत्र में भी बाढ़ का पानी नहीं घुसेगा और ना ही ग्रामीण क्षेत्रों के खेतों में ही बाढ़ का पानी जा सकेगा. हालांकि अब देखना यह है कि इन नदियों के कटाव क्षेत्रों के बांधने के बाद यह योजना कहां तक कारगर साबित होती है. यह आने वाला समय ही बताएगा.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा