टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-अगले साल लोकसभा और इसके बाद विधानसभा चुनाव है, लिहाजा इसे देखते हुए झारखंड में वोटर कार्ड बनाने का काम तेजी से शुरु हो गया है. इसे लेकर निर्वाचन आय़ोग कोई भी कोर कसर या फिर कहे कमी नहीं रखना चाहती है. दरअसल, वे छात्र-छात्राएं जिनकी आयु 17 से 18 साल के बीच है, उनका भावी मतदाता के रूप में मतदाता सूची में निबंधन के लिए फार्म-6 भराया जाएगा. वर्तमान में कक्षा 11वीं और 12वीं में पढ़ रहे ई-विद्यावाहिनी के जरिए ऐसे सभी 9.40 लाख भावी मतदाताओं की लिस्ट सभी जिलों को भेज दी गई है.
संयुक्त रुप से हुई वर्चुअल बैठक
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के सचिव के. रवि कुमार ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों, निर्वाचन निबंधन पदाधिकारियों और अन्य पदाधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से वर्चुअल बैठक की. इस दौरान उन्होंने इस अभियान में दोनों अधिकारियों के बीच बेहतर समन्वय पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि यदि यह मॉडल सफल रहा तो लाखों नए मतदाता आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में अपने वोट का प्रयोग करेंगे.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दिए निर्देश
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को यह निर्देश दिए कि वे अगले तीन दिन विशेष अभियान चलाएं औऱ राज्य के भावी मतदाताओं के अग्रिम फार्म-6 जमा करवाने की सभी औपचारिकताएं पूरी कर लें. दरअसल, इस ड्राइव में दो कोटि के छात्र-छात्राओं को शामिल किया गया है.एक जिनकी उम्र एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष की पूरी हो रही है, जबकि दूसरे जिनकी आयु एक अक्टूबर 2024 या उससे पहले 18 वर्ष पूरी हो रही है.उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि सभी लोग इस अभियान में दिलो जान से लगकर सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करें, ताकि युवा मतदाताओं की मदद से राज्य के अन्य मतदाताओं के बीच भी जागरूकता का सकारात्मक माहौल बने. साथ ही कोई मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रहे.
आपको बता दें कि अभी सिर्फ झारखंड एकेडमिक काउंसिल से संबंधित स्कूलों के छात्रों के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है. जल्द ही सीबीएसई और आईसीएसई समेत अन्य शैक्षणिक बोर्ड के छात्र-छात्राओं को भी जोड़ा जाना है