धनबाद(DHANBAD): मौसम इस बार रंग बदल रहा है. कभी तेज गर्मी हो जा रही है तो कभी पारा गिर जा रहा है. किसी किसी दिन तो दिन और रात के तापमान में 8 से 10 डिग्री का अंतर हो जा रहा है. दिन में तापमान चढ़ जा रहा है तो रात में घट जा रहा है. इस वजह से लोगों की भी परेशानी बढ़ी हुई है. लोग अधिक बीमार पड़ रहे हैं. पिछले एक सप्ताह से अगर कोयलांचल की बात की जाए तो हल्की बारिश के कारण धनबाद के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मई के महीने में भी गर्मी परेशान नहीं कर रही थी. लेकिन मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलेगा. शनिवार से हर दिन गर्मी बढ़ सकती है. अनुमान है कि 4 दिनों के बाद यह तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है. शुक्रवार को धनबाद का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम 23 डिग्री दर्ज किया गया. शनिवार को 2 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है और यह 37 डिग्री तक पहुंच जाएगा. वहीं न्यूनतम तापमान 23 डिग्री ही रह सकता है. इसी तरह तापमान चार-पांच दिनों में 40 डिग्री तक पहुंचेगा, जिससे गर्मी बढ़ जाएगी. वैसे मई के दूसरे सप्ताह में ही गर्मी पड़ने की संभावना मौसम विभाग ने जताई थी.
इधर, गर्मी बढ़ने से बिजली के खंभों पर लगे हाईटेंशन तार नीचे झुक गए हैं. शहर के कई इलाकों में ऐसी स्थिति दिख रही है. बिजली विभाग का कहना है कि खंभे में बिजली के तार ढीले बांधे जाते हैं, सर्दी में सिकुड़ कर छोटे हो जाते हैं, वहीं गर्मी में तापमान अधिक होने पर तार नीचे झुक जाते हैं. यदि तार ढीले नहीं छोड़े जाएंगे तो केवल टूटते हैं, इसलिए गर्मी और ठंड के मौसम को देखते हुए तार इस तरह बांधकर रखा जाता है. लेकिन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में हाईटेंशन तार नीचे झूलने से खतरा महसूस होने लगता है. चुकी कई बार पुआल लदे वाहन दुर्घटना का कारण बन चुके हैं. धनबाद में हाल के महीनों में आग लगी की घटनाएं हो चुकी है. कहीं भी आग लगने की सूचना से लोग डर जाते हैं. वैसे, मौसम के बदलते मिजाज के कारण हर क्षेत्र के लोग परेशानी महसूस कर रहे हैं.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो