धनबाद (DHANBAD) : कोयलांचल में मौसम ने शनिवार को फिर करवट ली. दोपहर बाद झमाझम बारिश हुई. सुबह से लोग गर्मी झेल रहे थे लेकिन दोपहर के बाद बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. आज छठ पर्व का नहाए खाए भी है. वैसे मौसम विभाग ने फोरकास्ट किया था कि 26 मार्च से झारखंड में बारिश हो सकती है. और यह बारिश लगातार चार दिनों तक चल सकती है. आसमान में बादल छाए रह सकते हैं, तेज हवाएं चल सकती है. आज 25 मार्च को ही कोयलांचल में झमाझम बारिश हुई. पिछले एक सप्ताह से रोज यहां बारिश हो रही थी.
दो दिनों तक राहत के बाद फिर शुरू
2 दिनों तक लोगों को राहत मिली लेकिन फिर मौसम ने करवट ले ली है. अगले 30 मार्च तक मौसम में उतार-चढ़ाव चलता रहेगा. अधिकतम तापमान में थोड़ी गिरावट भी दर्ज की जाएगी. वज्रपात की संभावना भी बनी रहेगी, मौसम विभाग लोगों से अपील किया है कि खुले आसमान के नीचे नहीं रहे, साथ ही बारिश होने पर पेड़ के नीचे खड़े नहीं रहने की चेतावनी दी गई है. इस बारिश से किसानों को भारी क्षति होगी ,रबी की फसले पूरी तरह से नष्ट हो जाएंगी. किसान चिंतित है कि आखिर मौसम का उतार-चढ़ाव कब तक इसी तरह चलता रहेगा.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह