टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-मुसाफिरों को के सात साल का इंतजार खत्म हो गया है , अब लोहरदगा स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस दो मिनट तक रुकेगी. इससे यात्रियों को दिल्ली तक सफर करने में अब दिक्कत नहीं आयेगी. लोहरदगा स्टेशन में रांची-नई दिल्ली-रांची एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज मिल गया है. राजधानी एक्सप्रेस को हरी झंडी लोहरदगा के सांसद सुदर्शन भगत, राज्यसभा सांसद धीरेंद्र साहू, डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा ने दिखाकर रवाना किया.
मुसाफिरों की मुश्किल होगी आसान
राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के रुकने से लोहरदगा, लातेहार, सिमडेगा, गुमला समेत आसपास के यात्रियों को अब दिल्ली जाने के लिए राजधानी रांची रेलवे स्टेशन जाने की जरुरत नहीं होगी. रेलवे ने लोहरदगा स्टेशन पर स्टोपेज देकर बहुत बड़ी सहूलियत दी है. धीरे-धीरे लोग अब काफी संख्या में दिल्ली अपने काम के लिए जा सकेंगे. पहले दिन 19 यात्रियों ने दिल्ली के लिए राजधानी
लंबे समय से थी मांग
गौरतलब है कि लोहरदगा रेलवे स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस की मांग लंबे समय से थी. पिछले साल 2016 में लोहरदगा-टोरी लाइन का उद्घाटन पूर्व रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने किया था. इस लाइन के बनकर तैयार होने के बाद से ही राजधानी एक्सप्रेस को लोहरदगा रुट से चलाने की मांग की जा रही थी. राजधानी एक्सप्रेस को लोहरदगा स्टेशन पर रुकवाने के लिए सात साल बीत गया. अब जाकर यहां के लोगों को सपना पूरा हुआ है.