गढ़वा(GARHWA):गढ़वा जिले के कांडी-प्रखण्ड के बलियारी पंचायत व गांव अंतर्गत बरवाडीह टोला पर जंगल से एक बारहसिंगा भटक कर गांव पहुंच गया. जिसे देखने के बाद ग्रामीणों में डर का महौल बना हुआ है, हालांकि कुछ ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए उसे पकड़ने की कोशिश की, जिसके बाद कुछ लोग इसमे सफल रहे और बारहसिंगा को रस्सी से बांध दिया. वहीं बारहसिंगा को गांव से पकड़ने का बाद ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना वन विभाग को दिया गया.
सूचना पाकर पहुंची वन विभाग
वहीं इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि गांव से पूर्व की ओर पइन में एक जानवर खड़ा दिखाई पड़ा. जिसके बाद उसे नजदीक जाकर देखा गया तो वह बारहसिंगा था. ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से उसे काबू में करकर रस्सी से बांध कर इसकी सूचना भवनाथपुर रेंज के रेंजर प्रमोद कुमार को दी गई. रेंजर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विभाग का रेस्क्यू टीम मौके पर भेजकर बारहसिंगा को रेस्क्यू कर क्षेत्र कार्यालय भवनाथपुर ले जाया गया. उन्होंने बताया कि अगर उक्त जानवर घायल होगा तो पहले उसका इलाज कराया जाएगा उसके बाद उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जानवर को रेस्क्यू करने के दौरान उसके हमले से दो वनकर्मी घायल हो गए. साथ ही गाड़ी को भी नुकशान हुआ है.
रिपोर्ट-धर्मेंद्र कुमार