धनबाद(DHANBAD): धनबाद में चोर अब एटीएम उखाड़ कर नहीं ले जाते बल्कि एटीएम के कैश बॉक्स को ही खोलकर लेते जाते हैं. ऐसी ही एक घटना सोमवार को धनबाद के जामाडोबा में घटी है. अंबेडकर चौक पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम का कैश बॉक्स सोमवार को चोर निकाल ले गए. यह एटीएम पुलिस टीओपी से मात्र 50 फीट की दूरी पर है. जानकारी के अनुसार शनिवार को निजी कंपनी ने एटीएम में 10:50 लाख रुपए डाले थे. दो दिनों तक कितने पैसे निकले, इसका तो हिसाब नहीं है लेकिन लोग बताते हैं कि एटीएम में बड़ी रकम थी. हालांकि जांच पड़ताल और राशि निकासी के मूल्यांकन के बाद ही कितने पैसे कैश बॉक्स में थे, इसका पता चल पाएगा. कैशबॉक्स उखाड़ कर ले जाने की सूचना मिलते ही जोड़ा पोखर पुलिस पहुंची.
बीस दिनों से है सीसीटीवी खराब
इसे लापरवाही कहें या कुव्यवस्था पिछले बीस दिनों से एटीएम केबिन का कैमरा खराब है और किसी को इसकी सुध नही. ऐसे मे चोरोंके हौसले तो बुलंद होंगे ही. पुलिस के अनुसार 20 दिनों से सीसीटीवी कैमरा खराब है. एटीएम के पास गार्ड भी नही थे. शटर भी सही नहीं था. सोमवार की शाम बैंक अधिकारियों को अगल-बगल के लोगों ने सूचना दी. बैंक प्रबंधक ने एटीएम में पैसा डालने वाली निजी कंपनी को सूचित किया. कंपनी के अधिकारियों ने उस का मुआयना किया. एटीएम सामने से देखने से बिल्कुल सही दिख रहा है लेकिन उसका कैशबॉक्स गायब है.
मेंटेनेंस मे लापरवाही बड़ी घटना को आमंत्रण
यह बात सही है कि सुरक्षा के लिए सड़क हो अथवा बैंक हो या फिर कोई अन्य जगह सीसीटीवी कैमरे लगा तो दिए जाते हैं, लेकिन वह सही से काम कर रहा है अथवा नहीं, इसकी देखभाल नहीं की जाती. जबकि किसी भी घटनाओं के अपराधियों तक पहुंचने में सीसीटीवी कैमरे पुलिस के लिए कारगर हथियार हैं. लेकिन पता नहीं क्यों इसपर ध्यान नहीं दिया जाता. अगर पुलिस की बात सही है तो 20 दिनों से सीसीटीवी कैमरे खराब थे. फिर भी एटीएम चल रही थी. इसका साफ मतलब है कि सुरक्षा के प्रति किसी का ध्यान नहीं था. नतीजा हुआ कि रेकी करने के बाद अपराधियों ने कैशबॉक्स को ही उड़ा लिए. इस प्रकार की लापरवाही बड़ी घटनाओ को भी आमंत्रित करती है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह,