कोडरमा (KODERMA) : मंगलवार सुबह-सुबह जिले के गांवा-सतगांवा मार्ग पर ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी. ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने लगा और इस क्रम में बाइक को लगभग 1 किलोमीटर तक घसीटता चला गया. इस कारण से बाइक में आग लग गई. चालक ट्रक लेकर फरार हो गया है.
इस दुर्घटना के बारे में जानिए विस्तार से
ताजा जानकारी के अनुसार तीसरी के रहने वाले रंजन पंडित अपने सहकर्मी विपिन कुमार के साथ मोटरसाइकिल से सतगांवा से अपने काम पर जा रहे थे. गावां-सतगावां मार्ग पर पसनोर के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी. बाइक में टक्कर लगने से सवार रंजन पंडित और विपिन कुमार दूर फेंका गए. दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस पहुंची. फिर इन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.