टीएनपी डेस्क (TNP DESK):- सीएम के नाम से शुरू की गयी मेरिट स्कॉलरशिप का असर छात्रों में नहीं दिख रहा है . आखिर छात्रों की रुची इसमें क्यों नहीं जाग रही है. विभाग भी इसे लेकर थोड़ा अंसमंजस के हालात में है . चौकाने वाली बात ये है कि अभी तक तीन बार आवेदन की तारीख को बढ़ा दिया गया है . इसके बावजूद लक्ष्य से डेढ़ लाख कम आवेदन ही आए है. इस स्कॉलरशिप टेस्ट की इस साल की हालत तो इतनी खास्ता दिखी कि, बीते साल जितने छात्रों ने आवेदन किए थे. इस साल उतने भी एप्लिकेशन नहीं आए है. पिछले साल 75 हजार छात्रों ने आवेदन जमा किया था. झारखंड एकैडमिक काउंसिल के मुताबिक इस स्कॉलरशिप के आवेदन की स्थिति को देखते हुए फिर से तारीख बढ़ाया जा सकता है. वैसे इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 18 जुलाई ही निर्धारित थी.
50 हजार आवेदन आए
झारखंड एकेडमिक काउंसिल से मिली जानकारी के मुताबिक, इस साल सीएम मेरिट स्कॉलरशिप के लिए लगभग दो लाख आवेदन का लक्ष्य रखा गया है. लेकिन, तय तारीख तक 50 हजार ही एप्लिकेशन आए. वहीं राज्य में सातवीं पास करने वाले छात्रों की संख्या लगभग पांच लाख है. जैक अब तक तीन बार आवेदन जमा करने की तारीख बढ़ा चुका है. अब एक बार फिर से आवेदन तारीख बढ़ाया जा सकता है. इस परीक्षा में सातवीं पास उम्मीदवार आवेदन करते हैं. जिनका चयन होता है उन्हें 12वीं तक स्कॉलरशिप दी जाती है.
चार साल तक मिलते हैं 12 हजार रुपए
सीएम मेधा छात्रवृत्ति के लिए सालाना पांच हजार छात्रों को चुना जाता है . सातवीं और आठवीं में पढ़ रहे विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होते हैं. छात्रवृत्ति परीक्षा में कामयाब होने वाले वाले छात्र को कक्षा नौवीं से 12वीं तक की पढ़ाई के लिए सालाना 12 हजार रुपये छात्रवृत्ति मिलती है.
सीएम स्कॉलरशिप में नहीं दिख रहा छात्रों का रूझान, लक्ष्य से लगभग डेढ़ लाख कम एप्लीकेशन
Published at:19 Jul 2023 05:05 PM (IST)