रांची(RANCHI): झारखंड के कोल्हान में माओवादियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है. मनोहरपुर-जराईकेला रेल लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया है. रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त होने से रेल परिचालन ठप पड़ गया. रेलवे ट्रैक में लगे पैडल क्लिप को निकाल दिया.जिससे ट्रेन दुर्घटना हो सकती थी. इसी ट्रैक पर 22906 हावड़ा-हापा एक्सप्रेस आरही थी जिसे मनोहरपुर रोका गया. टाटा अलापुंजा एक्सप्रेस भी जराईकेला में खड़ी रही. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँच कर जांच में जुटी है.साथ ही रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करने में लगे है. घटना देर रात की बताई जा रही है. बता दे कि माओवादियों ने 10 जुलाई को कोल्हान बंद का आह्वान किया है.छह साथियों की मौत के विरोध में बंद का ऐलान किया है.
दरअसल कोल्हान में माओवादियों को खात्मे को लेकर लंबे समय से सुरक्षाबलों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. इस कार्रवाई में कई बार जंगल में नक्सली और सुरक्षाबल आमने सामने आगए. जिसमें कई मुठभेड़ हुई है. पिछले दस जून को सुरक्षा बलों को एक बड़ी कामयाबी मिली जिसमें छह माओवादियों को मार गिराया. साथ ही कई नक्सली समान भी जब्त किया गया है.इस दिन माओवादियों को जहां बड़ी चोट पहुंची तो सुरक्षाबल के जवान इसे बड़ी कामयाबी मान रहे थे. अपने साथियों के मौत के बौखलाए माओवादियों ने कोल्हान बंद का एलान कर दिया है.
माओवादियों की ओर से विज्ञप्ति जारी कर नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन कगार से हुए नुकसान के बारे में जिक्र किया है.अगर देखे तो पिछले एक साल में माओवादियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी सुरक्षाबल के जवानों को मिली है. बढ़ती पुलिसिया दबिश से कई बड़े माओवादियों ने सुरक्षाबल के सामने हथियार भी डाल दिया है. कोल्हान के जंगल में एक करोड़ के इनामी मिसिर बेसरा,एनल दा समेत कई कुख्यात माओवादी है. जिनके खात्मे के लिए लगातार अभियान जारी है.