टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-रांची के धुर्वा स्थित ऐतिहासिक जगन्नाथपुर मंदिर में चोरी हुई थी, इसे लेकर लोगों में चिंता के साथ-साथ आक्रोश भी था. 21 नवंबर को हुई इस चोरी की घटना के बाद पुलिस भी लगातार चोर को पकड़ने के साथ ही सामान बरामद करने के लिए लगातार कोशिश भी थी. आखिरकर चोर पकड़ा गया और क्यों सामान की चोरी की, इसका भी खुलासा किया, जो बेहद चौकाने वाला था.
घर बनाने के लिए की थी चोरी
जगन्नाथपुर में रहने वाले सन्नी उरांव को पुलिस ने सामान के साथ पकड़ने में कामयाबी हासिल की. सोमवार को कोर्ट में उसे पेश किया जाएगा. सन्नी ने चोरी के पीछे तंगी का हवाला देते हुए बताया कि आर्थिक हालत सही नहीं थी. कैटरिंग का काम करता है. एचईसी की जमीन में अवैध रुप से घर बनाकर रहता है. इन दिनों कम नहीं रहने की वजह से पैसे की काफी किल्लत हो गयी थी. इधर, एचईसी की तरफ से अतिक्रमण कर अवैध घर हटाने की बात कही जा रही थी. इस दौरान ही ख्याल आय़ा कि जगन्नाथ मंदिर में सैकड़ों भक्त चढ़ावे के तौर पर रुपये पैसे और सोने-चांदी चढ़ाते हैं. इसी को सोचकर मंदिर में चोरी करने की योजन बनाई कि इससे उसका अपना घर बन जाएगा.
21 नवंबर को हुई थी चोरी
धुर्वा स्थित ऐतिहासिक जगन्नाथपुर मंदिर में चोरी की वारदात 21 नवंबर की रात हुई थी. सन्नाटे के चलते आसानी से मंदिर के कार्यालय की खिड़की तोड़कर काफी सामान चुरा लिया गया था. इस वारदात के बाद जगन्नाथपुर मंदिर के प्रथम सेवक ठाकुर, सुधांशु नाथ शाहदेव के लिखित आवेदन पर धुर्वा थाना में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विमल नंदन सिन्हा ने पुलिस टीम का गठन किया था. लगातार छापेमारी, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जगन्नाथपुर मंदिर के नजदीक शिव मंदिर निवासी सन्नी उरांव को पूछताछ के लिए थाना बुलाया गया. कड़ाई से पेश आने के बाद उसने चोरी की बात स्वीकार कर ली और घर में छुपाए चोरी के सामान को भी बरामद करवा दिया.