देवघर (DEOGHAR): देवघर में इन दिनों श्रावणी मेला चल रहा है. बड़ी संख्या में बोलबम यानी केसरिया रंग का कपड़ा पहने भक्त बाबा बैद्यनाथ का पूजन और जलार्पण कर रहे है. लेकिन यहां बोलबम के ड्रेस में चोरों ने पुलिस की नींद उड़ा दी है. चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है कि कैसे बोलबम का ड्रेस पहने चोर चोरी कर रहे हैं.
शटर काटकर सिर्फ नगद की करते है चोरी
बता दें कि 6 कि संख्या में शातिर चोर रात के अंधेरे में देवघर के व्यस्ततम क्षेत्र स्टेशन रोड में दो दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. जिसमें चोरों ने firstcry नामक दुकान औऱ मां दुर्गा मेडिकल स्टोर से चोरी की है. मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने दोनों दुकानों के शटर काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आय़ा है जहां देखा जा रहा है कि 6 की संख्या में चोर बोलबम के कपड़ा पहने हुए थे. जिसमें 2 चोर सड़क पर रेकी कर रहे है. वहीं बाकी सभी चोर दुकान के अंदर घटना को अंजाम दे रहे है. इन चोरों द्वारा कोई सामान की चोरी नहीं की जाती है. बल्कि दुकान में रखे कैश काउंटर पर हाथ साफ किया गया है. चोरों ने first cry नामक दुकान से करीब 50 से 60 हज़ार रुपये नगद और मेडिकल स्टोर से हज़ारों रुपए के आसपास नगद की चोरी कर फरार हो जाया गया. सुबह दुकान के मालिक द्वारा इसकी सूचना स्थानीय पुलीस को दी गयी.पुलिस द्वारा दुकान का निरीक्षण कर चोरों की जल्द गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया जा रहा है.घटना नगर थाना के बिल्कुल पास की है.ऐसे में पीड़ित दुकानदारों में पुलिस की कार्यशैली से नाराजगी है.
रिपोर्ट. रितुराज सिन्हा