धनबाद(DHANBAD)।धनबाद में फायरिंग गैंग का आतंक तनिक कम नहीं रहा है. फायरिंग गैंग से लोगों का डर बढ़ता जा रहा है ,दूसरी ओर गैंग संचालित करने वालों पर पुलिस का खौफ खत्म होता जा रहा है. और यही वजह है कि किसी को धमकाने, रंगदारी वसूलने के लिए फायरिंग को अपराधी गिरोह हथियार बना लिए हैं. वासेपुर से सटे भूली बाईपास रोड में शुक्रवार की रात फिर फायरिंग की गई .यह बात अलग है कि भय और दहशत से यह मामला बाद में सामने आया. जानकारी के अनुसार पंचमणि वाशिंग सेंटर के सामने कार पर सवार अपराधियों ने शुक्रवार की रात को कम से कम तीन चक्र गोली चला कर दहशत फैला दी. हालांकि इसकी सूचना वाशिंग सेंटर के मालिक ने भूली पुलिस को दी. पुलिस पहुंची भी और घटनास्थल से दो खोखे बरामद किए. पुलिस
सीसीटीवी खंगाल रही है पुलिस
सीसीटीवी और अन्य माध्यमों से छानबीन कर रही है .वाशिंग सेंटर के मालिक की माने तो शुक्रवार की रात लगभग 9:30 बजे वह अपने मित्र के साथ वाशिंग सेंटर पर बैठे थे. तभी एक कार वासेपुर की तरफ से आई और बिनोद बिहारी महतो चौक की ओर चली गई. कुछ ही देर बाद कार वापस लौटी और सेंटर के सामने आकर रुकी. कार में सवार अपराधियों ने वाशिंग सेंटर के सामने लगातार तीन गोलियां चलाई. उस दौरान उनके हथियार से निकली चिंगारी साफ दिखाई दे रही थी. फायरिंग करने के बाद वासेपुर की तरफ निकल गए. कोयलांचल में फिलहाल फायरिंग गैंग सक्रिय है और जमीन पर कब्जा करना हो, अथवा रंगदारी या किसी को धमकाने के लिए फायरिंग कराना रोज की बात हो गई है .अपराधियों को इसमें सफलता भी मिलती है. जान के डर से लोग चुप रह जाते हैं. पुलिस में शिकायत के बाद भी गैंग का खुलासा नहीं होता है. ऐसे में पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास लगातार कम ता जा रहा है. गैंग को पूरी तरह से ध्वस्त करना पुलिस के लिए भी एक बड़ी चुनौती है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो