साहिबगंज(SAHIBGANJ):झारखंड का साहिबगंज जिला एक ऐसा जिला है जिसको भगवान का विशेष आशीर्वाद प्राप्त है इसके पीछे की वजह यह है कि पुरे झारखंड में साहिबगंज से ही गंगा नदी होकर गुजरती है लेकिन यह वरदान यहां के स्थानीय लोगों के लिए अभिशाप साबित हो रहा है क्योंकि गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है जहा आए दिन यहां डूबने से लोगों की जान जा रही है.
डूबने से फिर हुई दो की मौत
ताज़ा मामला साहिबगंज जिले के तालझारी एवं राजमहल थाना क्षेत्र का है.जहा दो अलग-अलग जगहों पर बाढ़ के पानी में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई है. तालझारी थाना क्षेत्र के मसकलैया पंचायत की बाला पोखर निवासी 46 वर्षीय सूर्या मंडल की मृत्यु बाढ़ के पानी में डूबने हुई है. मृतक की पत्नी मिलन देवी ने बताया कि उनके पति सूर्या मंडल विगत मंगलवार की दोपहर से ही घर पर नहीं थे. रात भर जब वे घर नहीं आए तो अपने रिश्तेदारों में खोजबीन कर रहे थे लेकिन कहीं पता नहीं चल रहा था.आज सुबह आठ बजे घर के पीछे जल्ला जहां बाढ़ का पानी भरा हुआ है वही उनका शव तैरता हुआ देखा गया.घटना की सूचना तालझारी थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज को मिलते ही वे पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और स्वजनों से पूछताछ करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है.मृत क सूर्या मंडल के तीन बेटा व एक बेटी है. सभी विवाहित है.
सुबह से लापता थी बच्ची
वहीं राजमहल थाना क्षेत्र के घाट जमनी पंचायत के टपुआ के रहने वाले विजय मंडल की 11 वर्षीय पुत्री मुंदिरा कुमारी की मौत भी गंगा नदी में डूबने से हो गई है. मृतका के पिता विजय मंडल ने बताया कि उनकी पुत्री मुंदिरा कुमारी गुरुवार की दोपहर 11 बजे से ही घर पर नहीं थी.आसपास के गांव व रिश्तेदारों में काफी खोजबीन किया गया लेकिन पुत्री का पता नहीं चला है.आज सुबह पांच बजे घर से कुछ दूरी पर स्थित गंगा नदी में पुत्री का शव तैरता हुआ देखा गया. सुचना मिलते ही गांव के लोग भी गंगा तट पर पहुंचे और शव को बरामद किया और बगैर पोस्टमार्टम कराए अंतिम संस्कार कर दिया.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर