रांची(RANCHI): झारखंड में चंपाई सोरेन के बगावत से शुरू हुई राजनीति बयानबाजी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है.झारखंड मुक्ति मोर्चा पर पहले चंपाई ने कई गंभीर आरोप लगाया तो अब हेमंत की भाभी सीता सोरेन ने उनके आरोप का समर्थन करते हुए दावा किया कि अभी कई फूट होनी बाकी है. झामुमो में कोई लोकतंत्र नहीं है,पूरी पार्टी को सिर्फ एक अकेला आदमी चला रहा है. राष्ट्रीय कार्यकारणी का कोई मतलब नहीं रहा है.किसी का सम्मान पार्टी में नहीं हो रहा है,सभी सीनियर भी नाराज है.
सीता ने कहा कि उन्होंने खुद अपमान के वजह से पार्टी को छोड़ने का निर्णय लिया था.अब चंपाई सोरेन ने भी अपनी नाराजगी खुल कर ज़ाहिर की है. अभी धीरे धीरे पूरी पार्टी बिखर जाएगी.इस पार्टी में किसी की कोई जगह नहीं है. सभी निर्णय अकेले एक आदमी लेता है. जबकि पार्टी को सींचने में कई लोगों ने बलिदान दिया है. उन्होंने कहा कि चुनाव आते आते पार्टी में बहुत कुछ देखने को मिलेगा.सीता ने कहा कि संगठन में महिलाओं का भी सम्मान नहीं होता है.
उन्होंने चंपाई सोरेन के बगावत के सवाल पर कहा कि झामुमो धीरे धीरे खत्म हो जाएगी. जिन लोगों ने दिशोम गुरु बाबा शिबू सोरेन के साथ जिन लोगों ने लड़ाई लड़ी अब वह भी पार्टी से अलग रास्ता अख्तियार करने लगे है. यह अपने आप में बड़ा सवाल है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा कहाँ पहुँच गई है. सीता सोरेन ने कहा कि पहले स्व दुर्गा सोरेन जब थे तब पार्टी में हर लोगों का कार्यकर्ता सम्मानित महसूस कर रहा था. लेकिन अब पार्टी में कोई ऐसा व्यक्ति नहीं बचा जिसका सम्मान पार्टी में हो रहा हो.
सीता ने कहा कि पार्टी के संविधान और प्रोटोकॉल को किनारे रख कर निर्णय लिया जा रहा है. पार्टी में क्या कुछ चल रहा है यह सब कुछ अब सामने है. उन्होंने कहा कि उनके साथ भी क्या कुछ हुआ है यह भी उन्होंने कभी सोचा नहीं था. दुर्गा सोरेन ने पार्टी को सींचने का काम किया था लेकिन जब उनके साथ ऐसा हुआ तो मजबूरन पार्टी को अलविदा कहना पड़ा था. अब चंपाई सोरेन भी अलग चल पड़े है. आने वाले दिनों में पार्टी पूरी तरह से बिखर जाएगी.
4+