जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर सिदगोड़ा का सूर्य मंदिर छठ घाट पूरी तरह से सज धज कर तैयार हो गया है. इस घाट पर दो तालाब है जहां छठ वर्ती भारी संख्या में अपने व्रत को पूरा करती है. आज सभी छठ वर्ती अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे जिसे देखते हुए सूर्य मंदिर छठ घाट को पूरी तरह साज-सज्जा कर तैयार कर दिया गया है. यहां तमाम व्यवस्था की गई है जिससे आने वाले किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े. सिदगोड़ा के सूर्य मंदिर छठ घाट पर पूरा इंतजाम है जिससे छठ व्रत धारियों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े. यह मशहूर घाट है. यहां पर व्रत धारियों के लिए हर तरह की व्यवस्था होती है. सीसीटीवी कैमरे, चेंजिंग रूम सहित मेडिकल की सुविधा और सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जाता है ताकि यहां आने वाले छठ व्रत धारियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो. साथ ही यहां देर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर