टीएनपी डेस्क: ट्यूशन पढ़ानेवाले शिक्षक के बेटे ने ही वहां पढ़नेवाली छात्रा के साथ गलत काम किया. घटना सोमवार दोपहर की है. इसके बाद छात्रा ने परिजनों के माध्यम से पुलिस को सारी जानकारी दी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस जब सोमवार की शाम आरोपी के घर पहुंची तो वह फरार हो गया था. मगर मंगलवार की सुबह पांच बजे टीम ने फिर दबिश दी और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. पूरी घटना हजारीबाग जिले के पेलावल थाना क्षेत्र का है.
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को मंगलवार की सुबह किया गिरफ्तार
यहां एक नाबालिग के साथ सोमवार को दुष्कर्म की घटना हुई. दुष्कर्म का आरोप ट्यूशन पढ़ाने वाले टीचर के पुत्र पर लगा है. पुलिस ने आरोपी लड़के के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मंगलवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया.
आपको बताते चलें कि पेलावल गदोखर रोड निवासी मो तैहसिन, 19 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है. जिस छात्रा ने दुष्कर्म की शिकायत की है वह चौथी में पढ़ती है. पीड़िता ने बताया कि गदोखर रोड के एक उर्दू अरबी विषय पढ़ाने वाले शिक्षक मो हसीब के यहां लगभग एक साल से ट्यूशन पढ़ रही थी. कभी मो हसीब तो कभी उनके बदले उनके छोटे पुत्र मो तैहसिन ट्यूशन पढ़ाता था. करीब 20 से 25 लड़कियां उनके यहां टयूशन पढ़ती हैं। पीड़िता ने बताया है कि सोमवार की शाम करीब तीन बजे शिक्षक के पुत्र तैहसिन ने उसे अपने कमरे में बुलाया मुंह में दुपट्टा लपेट कर गलत काम किया. घर आकर उसने परिजनों को घटना की जानकारी दी.
छात्रा का आरोप- कई लड़कियों को शिकार बना चुका है मोहम्मद तैहसिन
पीड़िता ने यह भी कहा कि इस तरह की घटना वहां पढ़ने वाली कई लड़कियों के साथ हो चुकी है. लेकिन इज्जत और शिक्षक के डर से कोई लड़की घटना के बारे में घर में नहीं बता पाई. इस बाबत पेलावल थाना प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय ने बताया कि परिजनों की शिकायत के बाद केस दर्ज कर लिया गया है. दुष्कर्म व पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
हेडक्वार्टर एसडीपीओ ने क्या कहा
इस संबंध में हेडक्वार्टर एसडीपीओ अमित कुमार ने कहा है कि पेलावल में बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में जांच और छापेमारी चल रही है. आरोपी को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.