जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): जमशेदपुर शहर में 21 अगस्त के दिन बाबा नगरी देवघर जैसा नाजारा देखने को मिलेगा. जहां हर साल के जैसे इस साल भी 21 अगस्त सोमवारी के दिन भव्य कांवड़ यात्रा निकली जाएगी. ये यात्रा बारीडीह स्थित हरि मंदिर से शुरू होकर सिदगोड़ा स्थित सूर्य धाम मंदिर पर संपन्न होगी.
लौहनगरी में देखने को मिलेगा देवघर वाला नजारा
आपको बताएं कि बारीडीह स्थित हरि मंदिर से जल लेकर लगभग 20 हजार भक्त भगवा रंग के वस्त्र धारण कर पैदल कांवड़ यात्रा में शामिल होंगे. जहां सिदगोड़ा सूर्य धाम मंदिर पहुंच कर भगवान शिव को जलाभिषेक करेंगे, और बाबा से आशीर्वाद लेंगे. कार्यक्रम में हर साल बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष झारखंड सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास भी शामिल होते है. इस बार भी रघुवर दास श्रद्धा भक्ति के साथ शामिल होंगे.
बनारस के तर्ज पर सिदगोड़ा धाम में भी होगी गंगा आरती
इसके साथ ही कावड़ यात्रा को भव्य बनाने के लिए पूरे रास्ते कांवरियों के साथ-साथ भगवान शिव और पार्वती की झांकी और भगवान शिव का एक शिवलिंग लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहता है. इस बार मंदिर कमेटी की ओर से पैदल चल रहे कांवरियों पर जेसीबी के माध्यम से जगह-जगह फूल बरसाये जाएंगे. वहीं दूसरी तरफ सुबह जलाभिषेक के बाद शाम में बनारस के तर्ज पर इस बार पहली बार गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा. जहां बनारस से आए 15 पुजारी विधि- विधान से पूजा और आरती कराएंगे.
झारखंड के पूर्व सीएम और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास भी होंगे शामिल
इसी बहाने जमशेदपुर शहर के लोग जो बनारस की आरती नहीं देख पाए हैं, वो जमशेदपुर के सिदगोड़ा सूर्य धाम में बनारस की आरती देख सकेंगे. इसकी पूरी तैयारी को लेकर मंदिर कमेटी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी गई. और बताया गया कि 20 से 30 हजार लोगों के आने का अनुमान है और सुरक्षा को लेकर भी विशेष रूप से तैयारी कर ली गई है.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा