धनबाद(DHANBAD) : धनबाद के पुराना बाजार में ट्रैफिक समस्या लाइलाज बीमारी बन गई है. पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स लगातार इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए प्रयासरत है, लेकिन हल नहीं निकल रहा. अभी हाल ही में पुराना बाजार के दुकानदारों ने टोटो चालकों के खिलाफ सड़क जाम किया थी. भरोसा मिला था कि जल्द ही इसका स्थाई निदान निकाल दिया जाएगा. लेकिन हुआ कुछ नहीं. बता दें कि पुरानी बाजार में 2,000 से अधिक दुकानें है. यहां ग्राहकों की भारी भीड़ पहुंचती है. ऐसे में यह एक घनी आबादी वाला क्षेत्र बना रहता है. लेकिन टोटो चालकों द्वारा बेतरतीब और अव्यवस्थित ढंग से टेंपल रोड, मेन रोड को घेरकर जाम कर दिया जाता है. इससे पूरा इलाका चलने लायक नहीं रह जाता.
मारपीट पर उतारू हो जाते हैं टोटो चालक
इतना ही नहीं, टोटो वालों से कुछ कहने पर मारपीट पर उतारू हो जाते है. कुछ दिन पहले एक दुकानदार को पीट दिया गया था. पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को ट्रैफिक डीएसपी से मिला और समस्या के स्थाई समाधान की मांग की. आग्रह किया कि इसका समाधान जल्द नहीं निकाला गया तो कानून-व्यवस्था की स्थिति पैदा हो सकती है. ट्रैफिक डीएसपी ने धनबाद के सदर एसडीओ से टेलीफोन पर बात की और कहा कि 3 जनवरी को इस समस्या के स्थाई निदान के लिए प्रशासनिक बैठक होगी. उस बैठक में कोई न कोई निदान ढूंढ लिया जाएगा. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व अजय नारायण लाल ने किया. जबकि सचिव श्रीकांत अग्रवाल संरक्षक नितिन ठक्कर इस मौके पर मौजूद थे.
रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह, धनबाद