दुमका (DUMKA) : नए साल के आगमन में महज कुछ दिन ही शेष है. लेकिन अभी से ही लोगों पर नव वर्ष की खुमार छाने लगा है. इसकी बानगी देखने को मिली दुमका के प्रमुख पिकनिक स्पॉट मसानजोर डैम पर. वैसे तो मसानजोर डैम सालों भर पर्यटक से गुलजार रहता है लेकिन नव वर्ष के आगमन के मौके पर यहां की चहल पहल बढ़ जाती है. लोगों की भीड़ के कारण जहां एक तरफ यहां पार्किंग की व्यवस्था ठप हो जाती है. वहीं दूसरी तरफ खूबसूरत नज़ारे के बीच कचरे का अंबार खड़ा हो जाता है. जिसके कारण लोगों को थोड़ी निराशा होती है. ऐसे में प्रशासन को इस पर्यटन स्थल पर व्यवस्था को दुरुस्त करने की तरफ कदम उठाने चाहिए.
खूबसूरत वादियां आपको भी करेगी आकर्षित
प्रकृति की गोद में बसे मसानजोर डैम की खूबसूरत वादियां बरबस लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है. ऊंचे-ऊंचे पहाड़, हरी भरी वादियां और विशाल जलस्रोत यहां की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है. परिवार के साथ लोग पिकनिक मनाने यहां पहुंचने लगे हैं. बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के लोगों का यह प्रमुख पिकनिक स्पॉट है. लोग यहां परिवार के साथ आते है. प्रकृति की गोद मे समय बिताते है. पिकनिक का लुफ्त उठाते हैं और वापस चले जाते हैं. यहां बोटिंग की व्यवस्था है, जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है. लोग बोटिंग करना नहीं भूलते. यहां की खूबसूरत नजरों को अपनी आंखों में समेटने के साथ-साथ मोबाइल में कैद जरूर करते हैं.
प्रशासनिक नजरअंदाज़ी
लेकिन प्रमुख पिकनिक स्पॉट होने के बाबजूद प्रशासनिक स्तर पर जो व्यवस्था होनी चाहिए उसकी कमी जरूर दिखती है. गंदगी का अंबार लगा रहता है. पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न होती है. जाम में फसने के बाद लोगों की खुशी कम हो जाती है. प्रशासनिक स्तर पर अगर यहां बेहतर व्यवस्था हो तो यहां आने वाले लोग दुमका की एक बेहतर छवि अपने साथ सहेजकर ले जा सकें.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
4+