दुमका (DUMKA) : हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ के नारे के साथ दुमका में भाजपा द्वारा आक्रोश प्रदर्शन किया गया. शहर के यज्ञ मैदान में काफी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता एकत्रित हुए. जहां से जुलूस की शक्ल में सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुराना समाहरणालय परिसर पहुंचे. पुराना समाहरणालय परिसर में जुलूस सभा में तब्दील हो गई. सभा को भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, दुमका सांसद सुनील सोरेन, पूर्व मंत्री डॉक्टर लुईस मरांडी सहित कई पार्टी के नेताओं ने संबोधित किया. सभी नेताओं के निशाने पर हेमंत सोरेन और वर्तमान राज्य सरकार रही. अपने संबोधन में बाबूलाल मरांडी ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 3 वर्ष पूर्व विधानसभा चुनाव के वक्त झामुमो ने जो जनता से वायदे किए थे एक भी वादा पूरा नहीं हुआ. जनता परेशान है और सरकार लूटने में लगी हुई है. पूरे राज्य की विधि व्यवस्था चरमराई हुई है. राज्य की बहू बेटियां ना तो घर में सुरक्षित है और ना ही सड़कों पर. हर तरफ लूट मची है और लूट का हिस्सा सरकार तक पहुंच रही है. उन्होंने आम लोगों से अपील की की संथाल परगना प्रमंडल में ही हेमंत सोरेन का वजूद है. अन्य क्षेत्रों में कोई नाम लेने वाला भी नहीं है और इसका उदाहरण तमाड़ में लोगों ने देखा है जहां मुख्यमंत्री रहते शिबू सोरेन को पराजय का सामना करना पड़ा.
असुर का परिवार
दुमका सांसद सुनील सोरेन ने शिबू सोरेन परिवार को असुर की संज्ञा दी. उन्होंने कहा कि जब-जब झारखंड विकास के मार्ग पर अग्रसर होता है शिबू सोरेन परिवार द्वारा विकास के मार्ग में बाधा पहुंचाया जाता है. वहीं पूर्व मंत्री डॉक्टर लुईस मरांडी ने कहा कि वर्तमान सरकार आम जनता का विकास कम अपना विकास ज्यादा कर रही है. शुरू से ही झामुमो झारखंड को लूटने में लगी है. जब झारखंड बनने की बात आई थी उस वक्त रुपैया लेकर शिबू सोरेन ने अपना मत बेचा और आज जब हेमंत सोरेन सरकार के मुखिया बने हैं तो झारखंड की खनिज संपदा को बेचने पर तुले हुए हैं.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका