धनबाद(DHANBAD) : दही-चूड़ा के साथ ही खरमास खत्म हो गया और इसके साथ ही शुरू हो गए हैं मांगलिक कार्य. बुधवार को तो गृह प्रवेश, मुंडन और जनेऊ के इतने शुभ लग्न थे कि कार्यक्रमों की कोयलांचल में भरमार थी. इधर, लग्न भी शुरू है. एक माह से बंद पड़े बैंड बाजा और बारात की धुन खूब सुनाई देने लगी है. वैसे तो पूरे साल में एक गणना के मुताबिक 64 शुभ मुहूर्त है लेकिन 2023 के जनवरी माह में शादी-विवाह के कुल नौ लग्न है. पंडित बता रहे हैं वैसे 15 जनवरी से शुरू हुआ लग्न 13 मार्च तक लगातार रहेगा. हालांकि मिथिला पंचांग के अनुसार लग्न की शुरुआत 18 जनवरी से हुई है. कोयलांचल में चारों ओर शादी -विवाह की धूम मची हुई है. कैटरर से लेकर डेकोरेटर तक बुक हो गए है. अब नई बुकिंग नहीं ली जा रही है. इवेंट मैनेजर भी बुकिंग नहीं ले रहे है.
जल्दबाजी में जो परिवार शादी-विवाह करना चाहते हैं , परेशानी में है
मैरिज हॉल भी बुक हो गए हैं, जो जल्दीबाजी में शादी तय कर विवाह पूरा कर लेना चाहते हैं, उन परिवारों के सामने अभी थोड़ी परेशानी पैदा हो गई है. डेकोरेटरो की माने तो जिले के होटल, मैरिज हॉल की बुकिंग फुल है. वैसे इस साल होली तक बेजोड़ लग्न है लेकिन होली के बाद 14 मार्च से एक बार फिर बैंड बाजा, बारात पर ब्रेक लग जाएगी. पंडितों के अनुसार 14 मार्च से गुरु अस्त हो रहे है. और बृहस्पति ही सभी ग्रहों के राजा हैं ,इसलिए गुरु के अस्त होने पर मांगलिक कार्य पर विराम लग जाता है. 14 मार्च से लेकर 5 मई तक शादी- विवाह सहित तमाम मांगलिक कार्य निषेध रहेंगे, लेकिन जनवरी महीने में कार्यक्रम होने से बाजार में भी रौनक दिखने लगी है. खरीदारों की भीड़ बढ़ गई है. सब कोई अपनी अपनी हैसियत के अनुसार खरीदारी कर रहे है.
रिपोर्ट : शाम्भवी सिंह, धनबाद