धनबाद(DHANBAD): लुटेरी दुल्हन गहने और कपड़े लूट कर चली गई और दूल्हा और उसके परिवार वाले ताकते रह गए. लंबे इंतजार के बाद जब दुल्हन के आने की उम्मीद खत्म हो गई तो धनसार थाने में इसकी शिकायत की गई. मामला जितना रोचक है, उतना ही चौंकाने वाला भी है. धनबाद में शादी के बहाने लूटने का काम करने वाला एक गिरोह सक्रिय हो गया है. यह गिरोह दूसरे प्रदेशों तक अपना जाल फैला लिया है. इसी तरह का एक मामला गुरुवार को धनबाद में देखने को मिला. राजस्थान से शादी करने धनबाद पहुंचा दूल्हा और उसके परिवार वाले कोर्ट मैरिज करने पहुंचे. लड़की वाले भी आए. दोनों का कोर्ट मैरिज हुआ. कोर्ट मैरिज के बाद लड़की ने कहा कि उसे अपने परिवार वालों के साथ पूजा करने मंदिर जाना है. यह कह कर वह निकली और फिर लौट कर वापस नहीं आई. लगभग डेढ़ लाख के गहने और कपड़े लड़की को उपहार में दूल्हा परिवार ने दिया था. वह सब लेकर चंपत हो गई. धनबाद में ठगी के एक से एक गिरोह सक्रिय हैं. साइबर अपराधी अभी तो पुलिस की चूल्हे हिला ही रहे हैं कि ठगने वाले गिरोह अलग-अलग तरीके से ठगी में सक्रिय हो गए है. गुरुवार को केरल की पुलिस ने धनबाद थाना क्षेत्र से एक साइबर अपराधी को पकड़ा है. वह जामताड़ा का रहने वाला है. केरल में हुई साइबर ठगी के मामले में वह आरोपी है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद