देवघर (DEOGHAR) : सरकार की पहल से देवघर में एम्स और एयरपोर्ट के संचालन को देखते हुए पथ निर्माण विभाग ने सड़क निर्माण की कई बड़ी योजनाएं स्वीकृत की हैं. खास कर राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ कर यातायात के सुगम साधन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शहरी क्षेत्र सहित पूरे जिला में सड़कों का जाल बिछाने का काम हो गया है. पिछले कुछ वर्षों में देवघर की शहरी आबादी में काफी इजाफ़ा हुआ है और उसी अनुरुप शहर का विस्तार भी तेजी से हुआ है. इसके साथ ही देवघर में एम्स और ऐयरपोर्ट के संचालन से शहरी क्षेत्र में बड़े वहानों के प्रवेश को वर्जित करते हुए यातायात के सुगम विकल्प तलाशा गया है. इसी के मद्देनजर पथ निर्माण विभाग ने देवघर में करोड़ों की लागत से कई बड़ी सड़क का निर्माण करवा रही है.
शहरी क्षेत्र के चारों ओर हो रहा रिंग रोड का निर्माण
इन सड़क निर्माण योजनाओं में देवघर शहरी क्षेत्र के चारों ओर एक रिंग रोड का निर्माण और एम्स और एयरपोर्ट को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने की योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने की कोशिश की जा रही है. इसके साथ ही पूरे जिला की महत्वपूर्ण जगहों को जोड़ने और यातायात को सुगम बनाने के लिए सड़कों का जाल बिछाने की तर्ज पर काम शुरु कर दिया गया है.
विभाग गंभीर
देवघर झारखंड और बिहार का सीमावर्ती जिला है. एक विश्वप्रसिद्ध तीर्थ स्थल होने के अलावे अब यहां एम्स और एयरपोर्ट के संचालन से झारखंड सहित बिहार और बंगाल के कई जिलों से लोगों का यहां आना-जाना लगा रहता है. ऐसे में सड़क जैसी बुनियादी जरुरत को लेकर सरकार और विभाग की गंभीरता एक सराहनीय पहल कही जा सकती है.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर