जमशेदपुर(JAMSHDPUR):जमशेदपुर में इन दिनों चोरों का तांडव देखने को मिल रहा है.जहां कीमती सामान तो छोड़ों अब चोर कार में लगे टायर को भी नहीं छोड़ रहे है.ताजा मामला बिरसानगर थाना क्षेत्र के नीलडीह इंकलेव के पीछे बिरसानगर का है. जहां चोर एक कार के सभी टायर को खोलकर लेकर चल गए है. वहीं इस घटना का पूरा वाक्या सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.
पढ़ें मामले पर पीड़ित ने क्या कहा
पीड़ित ने बताया कि इससे पहले भी उनके कार के शीशे को पत्थर मारकर तोड़ा गया था, अब उनके सभी टायर को खोल कर ले गए है, उन्होंने कहा कि इसकी लिखित शिकायत बिरसानगर पुलिस को दे दी गई है.अब इस चोरी की घटना सीसीटीवी मे कैद हो गई है.
पढ़ें दुसरी घटना कहा की है
वही दूसरी घटना बर्मामाइंस थाना क्षेत्र का है.जंहा बंद पड़े एक घर में चोरों ने अपना हाथ साफ किया है. चोरों द्वारा पांच लाख के गहने और हजारों रुपयों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा