देवघर(DEOGHAR):देवघर में 22 जुलाई से शुरू हुए राजकीय श्रावणी मेला का आज 11 वां दिन है. अभी तक लगभग 15 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ पर सुलभ और सुरक्षित जलापर्ण किया है. बिहार से झारखंड में प्रवेश करते ही कांवरियों को उनकी हर सुविधाओं का ख्याल सरकार और जिला प्रशासन द्वारा रखी जा रही है. यही कारण है कि महज 10 दिन में 15 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने जलार्पण औऱ पूजा अर्चना की .
भीड़ नियंत्रण के लिए हो रही गिनती
सुलभ और सुरक्षित जलापर्ण के साथ साथ भीड़ नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन द्वारा कांवरिया पथ पर सभी कांवरियों की गिनती कराई जा रही है.इसके पीछे जिला प्रशासन की मंशा है कि अगर अचानक अत्यधिक भीड़ बाबाधाम में उमड़ जाए तो उसे रूट लाइन में ही नियंत्रित किया जा सके. कांवरिया पथ पर स्टाल लगा कर श्रद्धालु या कांवरियों को टोकन देकर सटीक गिनती की जा रही है. झारखंड की सीमा से कुछ ही दूरी पर प्रशासन ने 8 काउंटर से कांवरियों को टोकन दे कर उनकी गणना की जा रही है.आपको बता दे की सावन का माह शुरू होते ही देवघर में कांवरियों का अनवरत सिलसिला शुरू हो जाता है.
सरकार भी रख रही पैनी नजर
कांवरिया बिहार के सुल्तानगंज स्थित उत्तर वाहिनी गंगा से जल लेकर 105 किलोमीटर की कठिन यात्रा कर बाबाधाम पहुँचते है.इस वर्ष झारखंड में विधानसभा चुनाव होना है ऐसे में श्रद्धालुओं की सुख सुविधा में कोई कोर कसर सरकार और जिला प्रशासन द्वारा नही छोड़ी जा रही है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
