रांची(RANCHI): राज्य की हेमंत सरकार अब कदम बढ़ा रही है.बीस सूत्री क्रियान्वयन कमेटी के गठन के बाद अब खाली पड़े बोर्ड निगम आयोग के पदों पर नियुक्ति करने जा रही है लेकिन इसके लिए शुभ घड़ी का इंतजार किया जा रहा है. सत्ता पक्ष के विश्वस्त सूत्रों के अनुसार राज्य में खाली पड़े बोर्ड, निगम और आयोग के पदों पर नियुक्ति के लिए सरकार में शामिल घटक दलों के बीच सहमति हो गई है. अब इन पर नियुक्तियां होंगी. सरकार में झारखंड मुक्ति मोर्चा के अलावा कांग्रेसी और राजद शामिल है.
जानकारी के अनुसार झारखंड मुक्ति मोर्चा को 14, कांग्रेस को 12 और राजद को दो पद मिलेंगे. समझा जा रहा है कि सत्ता पक्ष में शामिल विभिन्न घटक दलों के पास जो भी मंत्रालय है, उसके अधीन आने वाले बोर्ड, निगम और आयोग के अध्यक्ष पद उस पार्टी के प्रमुख नेताओं को मिलेंगे. झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद के नेता अपने प्रमुख नेताओं की गणेश परिक्रमा में लगे हुए हैं ताकि उन्हें जगह मिल पाए. जानकारी के अनुसार कुछ नेताओं के नाम चर्चा में हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा के कोटे से सुप्रियो भट्टाचार्य,तनुज खत्री मनोज पांडे के नाम प्रमुख रूप से लिए जा रहे हैं. कांग्रेस के कोटे से शमशेर आलम, राजीव रंजन प्रसाद, रविंद्र सिंह जैसे नेताओं का नाम शामिल है. राजद कोटे से पूर्व विधायक संजय यादव का नाम चल रहा है. मकर संक्रांति के बाद यह काम हो जाएगा.