रांची (RANCHI): जमीन घोटाले मामले में चर्चित कारोबारी विष्णु अग्रवाल को फिलहाल कोर्ट से राहत नहीं मिली है. विष्णु अग्रवाल से अभी लंबी पूछताछ बाकी है.अब तक की पूछताछ में कई अहम जानकारी ED को मिली है.उस कड़ी को आगे जोड़ने की कोशिश जारी है. इस कड़ी में रांची के कई रसूखदार भी मुश्किल में फंसते दिख रहे है.बता दे कि विष्णु अग्रवाल को गिरफ्तार करने के बाद ED लगातार रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. रिमांड अवधि पूरी होने पर ED की विशेष अदालत में पेश किया गया. जहां ED को कोर्ट से तीन दिनों की रिमांड दे दी गई है.अब तीन दिन तक फिर ED राज उगलवाना शुरू करेगी.
ED ने रसूखदारों की कुंडली खंगालना किया शुरू
विष्णु अग्रवाल को गिरफ्तार करने के बाद ईडी तीसरी बार रिमांड पर ले चुकी है. इस पूछताछ में कई अधिकारी और बड़े नेताओं के नाम सामने आया है. विष्णु अग्रवाल जिस तरह से दिन दोगुना रात चौगुना तरक्की किया है.उससे साफ है कि वह मनी लॉन्ड्रिंग में अकेले नहीं है. उसका कारवां काफी बड़ा है.विष्णु के जितने मॉल है उनके राज्य के कई रसूखदार का काला धन लगाया गया. इन रसूखदारों की कुंडली खंगालना ED ने शुरू कर दिया है.विष्णु के सभी प्रोजेक्ट भी संदेह के घेरे में आगए है.
परिवार के लोगों के नाम कई कंपनियां रजिस्टर
मालूम हो कि विष्णु ED की रडार पर चेशायर होम रोड की जमीन हेरा फेरी मामले में आया था.जिसके बाद ईडी ने जांच शुरू किया तो कई जमीन के मामले सामने आगए.जिसमें विष्णु किंग पिन की भूमिका में है. विष्णु ने अपने परिवार के लोगों के नाम पर भी कई कंपनियां रजिस्टर कर रखा है.जिसकी जांच भी ED कर रही है.सभी कंपनी के जरिये काली कमाई को सफेद करने का काम किया जा रहा था.सभी कंपनी के नाम पर करोड़ो रूपये निवेश किये गए है.ज्यादातर निवेश रांची और कोलकाता में है.ED की जांच में जल्द ही कई बड़े खुलासे सांमने आएंगे.
रिपोर्ट - समीर हुसैन