रांची(RANCHI) : देश में कई फिल्म अपराधियों पर बनी जिसमें अपराधी अपनी शान ओ शौकत दिखा कर लोगों को ठगी का शिकार बनाते है. एक ऐसा ही मामला रांची में सामने आया है, जहां अरगोड़ा थाना क्षेत्र की एक जेवेलर्स दुकानदार को ठग ने शिकार बनाया. अपराधी अपनी चमचमाती कार से पहुंचा और खुद को एसबीआई बैंक का GM बताया. दुकानदार ने भी सोचा की बड़े अधिकारी है तो उसकी जमकर खातिर की. लेकिन दुकानदार को मालूम नहीं था की उसके जाल में फस रहा है. बात-बात में अपराधी ने दुकानदार को कहा कि एक मंगलसूत्र दिखा दो पत्नी को गिफ्ट करना है. दुकानदार ने उसे एक 57 हजार का मंगल सूत्र दिया जिसके बाद उसने पेमेंट करने के लिए क्यूआर कोड मांगा और फर्जी तरीके स्क्रीन शॉट दिखा कर जल्दबाजी में वहां से निकल गया. बाद में दुकानदार ने ठगी की शिकार होने की शिकायत अरगोड़ा थाना में किया.
टीम गठित कर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
जिसके बाद सिटी एसपी के निर्देश पर एक टीम गठित कर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही उसके पास से वर्ना कार और ठगी का मंगलसूत्र भी बरामद किया है. इस मामले का खुलासा सिटी एसपी ने प्रेस कांफ्रेस कर किया. सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि सोना चांदी के दुकान से SBI के GM बन कर सोना की खरीदारी की. जिसके बाद पैसा के भुगतान के समय एक स्क्रीन शॉट दिखा कर चलते बने. जिसके बाद यह मामला अरगोड़ा थाना में दर्ज किया है. जांच के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू किया और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार अपराधियों का यह खेल काफी लंबे समय से चल रहा है. कभी फर्जी चेक देकर तो कभी जेवर लेने के बाद स्क्रीन शॉट देकर चलते बनते थे. उन्होंने बताया कि सोना अरगोड़ा से लेकर भागने के बाद चर्च कॉम्प्लेक्स के एक दुकान में बेच दिया था. जिसके बाद दोनों की गिरफ्तारी हुई और जेल भेज दिया.
जेवरात दुकानदारों से की अपील
इस घटना के बाद एसपी ने रांची के जेवरात दुकानदार से अपील की है कि आप अगर किसी से जेवर की खरीदारी करते है तो उसकी वेरिफिकेशन पूरी तरह से करें. आखिर कहां से जेवर को लाकर युवक बेच रहा है यह सत्यापन जरूरी है. उन्होंने साफ कहा कि अगर आप सोना की खरीदारी बिना दस्तावेज के करते है उस अपराध में उनकी की भूमिका भी मानी जाएगी.
रिपोर्ट : समीर हुसैन