टीएनपी डेस्क (Tnp desk):-कानून के हाथ बहुत लंबे होते है, मुजरिम लाख शातिर हो, लेकिन शिकंजे में तो वह एक न एक दिन आ ही जाता है. उसकी चार दिन की हेकड़ी भी तुरंत जमीन पर आ ही जाती है. ऐसा ही कुछ एक हत्या आरोपी के साथ राजधानी रांची में देखने को मिला. रविवार को उसके घर की कुर्की होनी थी. पुलिस ने इस खबर के तहत उसे लोहरदगा के सीमा से गिरफ्तार कर लिया .
छोटू कुजूर को किया गिरफ्तार
चर्चित जमीन कारोबारी कमल भूषण की हत्या का मुख्य आरोपी छोटू कुजूर काफी दिनों से पुलिस के साथ आंख मिचौली और भागा-भागी का खेल खेल रहा था. उसके पंडरा ओपी अंतर्गत हेसल जतरा मैदान के पास उसके घर की कुर्की हुई. इसी खबर के आधार पर रांची पुलिस को यह भान हो गया था कि छोटू कुजूर इसकी जानकारी लेने के लिए अपने बिल से बाहर निकलेगा औऱ किसी न किसी से फोन कर जानकारी लेगा. पुलिस की प्लानिंग के मुताबिक ऐसा ही हुआ, रांची एसएसपी कौशल किशोर को छोटू कुजूर के रांची-लोहरदगा सीमा के आसपास होने की जनकारी मिली थी. लेकिन, वह कहां छुपा हुआ था, यह जानकारी नहीं मिली थी. पुलिस की ओर से छोटू के घर की कुर्की की खबर जोर-शोर से फैलायी गयी. छोटू के घर पर कोतवाली के डीएसपी और कुछ पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया, जो कुर्की की कार्रवाई में लगे रहे. जबकि, एसएसपी ने योजना के तहत गिरफ्तारी के लिए सुखदेव नगर थाना प्रभारी विनोद कुमार को लोहरदगा भेज दिया था . इस बीच कुर्की की खबर सुनने के बाद छोटू कुजूर अपने करीबियों को फोन लगाया. इसके बाद टेक्नीकल सेल की मदद से उसे लोहरदगा से गिरफ्तार कर लिया गया.
जमीन कारोबारी कमलभूषण की हत्या का आरोप
छोटू कुजूर पर रियल एस्टेट और जमीन कारोबारी कमलभूषण के हत्या का आऱोप है. 30 मई 2022 को दोपहर के वक्त गैलेक्सिया मॉल से थोड़ी दूर आगे सुप्रिया फास्ट फूड के पास घटी . इस दौरान दो युवक ने कार में बैठे कमलभूषण पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी थी. कमलभूषण की हत्या के बाद छोटू कुजूर ने हत्याकांड की शाम ऑडियो जारी कर इसकी जिम्मेदारी ली थी. इस ऑडियो में उसने बताया था कि कमल भूषण की हत्या उसने ही की है. उसने बताया कि कमल ने पुलिस के साथ मिलकर उसके परिवार को परेशान किया है. छोटू कुजूर ने ये भी धमकी दी कि अगर वह परिवार के सदस्यों को ओर परेशान करेगा, तो वह रांची को ही साफ कर देगा.
तकरार की क्या थी वजह
दरअसल, छोटू कुजूर डब्लू कुजूर का भाई है. डेब्लू के बेटे राहुल कुजूर से कमल भूषण की बेटी यामिनी ने लव मैरिज की थी. इसी वजह से तनाव और झगड़े की स्थिति थी. छोटू का कहना था कि कमल पुलिस के साथ मिलकर परेशान करता था . उसने यह धमकी दी थी कि, वह कमल भूषण के बेटे की भी हत्या कर देगा औऱ ऐसा करने से कोई उसे रोक नहीं सकता है.