धनबाद(DHANBAD): झारखंड के साहिबगंज में अवैध खनन के मामले में जिस सुबेश मंडल से सीबीआई ने कुछ दिन पहले पूछताछ की थी, उस पर शुक्रवार की दोपहर बाद बमो से हमला किया गया. यह हमला तालझारी थाना क्षेत्र में किया गया. साहिबगंज राजमहल NH 80 पर शुक्रवार की दोपहर लगभग ढाई बजे सुबेश मंडल की स्कॉर्पियो पर बम से हमला किया गया. इस हमले में सुबेश मंडल, उनके चालक समेत पांच लोग घायल हो गए.
पूरा मामला
प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि तीन बाइक पर सवार होकर हमलावर पहुंचे थे. अपराधी साहिबगंज से अपने घर लौट रहे सुबेश मंडल की स्कॉर्पियो को ओवरटेक कर तीन बम चार्ज किए. इससे स्कॉर्पियो में सवार पांच लोग घायल हो गए. लेकिन चालक ने हिम्मत दिखाई और घायल होने के बावजूद स्कॉर्पियो को भगाकर राजमहल अस्पताल पहुंचा. पुलिस ने बताया कि तीन घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया. डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद सुबेश मंडल और चालक सुभाष पासवान को गंभीर स्थिति में रेफर कर दिया है. दिनेश शाह और रवि कुमार को आंशिक रूप से चोट आई है.
मामले की जांच कर रही पुलिस
उधर, सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. बड़े अधिकारी भी पहुंचे. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. साहिबगंज के नींबू पहाड़ में हुए अवैध उत्खनन के मामले को लेकर पिछले साल ग्राम प्रधान विजय हांसदा की ओर से दर्ज केस में आठ लोगों के नाम में सुबेश मंडल का भी नाम है. सीबीआई ने 25 अगस्त को सुबेश मंडल से साहिबगंज के पुराने परिसदन स्थित कैंप ऑफिस में इस मामले में कई घंटे तक पूछताछ की थी. इधर साहिबगंज के एसपी नौशाद आलम ने कहा है कि हमला करने वाले अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस मामले की पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो