दुमका(DUMKA): रांची के लालपुर थाना पुलिस ने जिस शातिर शख्स को गिरफ्तार किया है उसका कारनामा जानकर हर कोई हैरान है. इस शख्स ने पिछले दो दिनों से दुमका प्रशासनिक महकमे में सनसनी फैला रखा था , ये बड़े बड़े अधिकारियों को लगातार धमकी दे रहा था, सूबे के एक बड़े अधिकरी का तथाकथित PA बनकर इसने हड़काने में कोई कोर असर नहीं छोड़ा था , लेकिन इसकी चाल बाजी पर संदेह होने पर दुमका प्रशासन ने बहुत ही गोपनीय तरीके से इस शख्स की पड़ताल शुरू की. फिर रांची पुलिस की मदद से इस रवि नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. प्रारंभिक पूछताछ में इसने जो खुलासा किया उसके बाद सभी हैरान है .
असली मास्टरमाइंड कौन??
रवि वर्मा राजधानी में बैठ कर विनय चौबे का पीए बन आईएएस और आईपीएस को फोन पर धौंस जमाता था. सूत्रों की माने तो दुमका के वरीय अधिकारियों को भी फ़ोन पर धमकी दिया था. लेकिन सवाल उठता है कि आखिर किसके कहने पर उसने दुमका के अधिकारियों को धमकाया था. यह तो अनुसंधान का विषय है, लेकिन विश्वस्त सूत्रों की माने तो इसका सूत्रधार दुमका जिला का एक अधिकारी ही है. साधारण सा दिखने वाले जिला स्तर का अधिकारी है. उस अधिकारी का रसूख ऐसा की दो दो विभाग की जिम्मेदारी का बोझ कंधे पर ले रखा है. हिमाकत देखिए कि रवि वर्मा नामक शातिर से जिले के दो वरीय अधिकारियों को फोन करवाया था. इसके बदले में रवि वर्मा को रुपया भी दिया था.
इसके पीछे जो वजह सामने आ रही है उसके अनुसार साहेब ने जिस विभाग की जिम्मेदारी उठा रखा है उसमें व्यापक अनियमितता की शिकायत जिले के वरीय अधिकारी को मिली थी. जांच में उसकी पुष्टि भी हुई.
जग जाहिर है कि जिले के वरीय अधिकारी काफी कड़क मिजाज के हैं.निकट भविष्य में रसूखदार अधिकारी पर गाज ना गिरे उसके लिए यह सब हथकंडा अपनाया गया था. लेकिन दाव उल्टा पड़ गया. हो सकता है आने वाले समय में रसूखदार अधिकारी बेनकाब भी हो जाए. क्योंकि सूत्रों की माने तो रांची पुलिस के समक्ष रवि वर्मा ने दुमका के उस रसूखदार अधिकारी का नाम उजागर कर दिया है. अब रांची पुलिस इस मामले को किस रूप में लेती है यह तो समय आने पर पता चलेगा लेकिन दुमका पुलिस भी रवि वर्मा को रिमांड पर लेकर पूछ ताछ करेगी, क्योंकि जिले के एक अधिकारी की लिखित शिकायत पर दुमका के नगर थाना में भी प्राथमिकी दर्ज हुई है. पूरे घटनाक्रम के बाद उस रसूखदार अधिकारी की धड़कने जरूर तेज हो गयी होगी क्योंकि चंद महीनों में वे सेवानिवृत होने वाले हैं. वैसे यह मामला जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.
रिपोर्ट:पंचम झा